5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

  1. Home
  2. Dehradun

5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित तीसरे यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को सम्मानित किया। इस यूथ ओलंपिक में एथलेटिक्स में भारत को प्राप्त यह प्रथम पदक था। सूरज पंवार को बधाई व शुभकामनाएं देते


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित तीसरे यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को सम्मानित किया। इस यूथ ओलंपिक में  एथलेटिक्स में भारत को प्राप्त यह प्रथम पदक था।

सूरज पंवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  ने कहा की उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियां व अच्छा वातावरण खिलाड़ियों के उभरने के लिए अनुकूल है। हमारे युवा स्वाभाविक रूप से कठिन परिश्रमी, साहसिक व जुझारू प्रवृत्ति के होते हैं द्य अतः राज्य के युवाओं की खेलों में सफल होने की अच्छी संभावनाएं है।

राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेलों तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सूरज पंवार की सफलता से राज्य के युवाओं को विभिन्न खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सूरज पंवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे