मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में अल्ट्रा मार्डन प्लांट का किया शुभारम्भ, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में अल्ट्रा मार्डन प्लांट का किया शुभारम्भ, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जनपद बागेश्वर स्थित ग्राम छटिया डंगोली में मैसर्स रिद्धि-सिद्धि के नवीन अल्ट्रा माडर्न प्लांट का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को रोकने व स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए लघु उद्योगों को


बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जनपद बागेश्वर स्थित ग्राम छटिया डंगोली में मैसर्स रिद्धि-सिद्धि के नवीन अल्ट्रा माडर्न प्लांट का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को रोकने व स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि मैसर्स रिद्धि सिद्धि के नवीन अल्ट्रा मार्डन प्लांट से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेगें। वर्ष 2022 तक इस प्लांट में 500 से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए राज्य आन्दोलकारियों ने जैसे उत्तराखण्ड की कल्पना की थी उसके अनुरूप राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के साधन उपलबध कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में देहरादून में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया।

इन्वेस्टर समिट के दौरान राज्य में निवेशकों ने 01 लाख 20 हजार करोड़ रूपए का निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा जिससे अधिक से अधिक निवेशक उत्तराखण्ड में आकर निवेश कर सके। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश से स्थानीय लोगों को रोजगार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होंगे।

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य के अन्दर उद्योगों की स्थापना के लिए कई काम किये जा रहे हैं जिससे उद्योग स्थापना करने से जहां एक और घरेलू सकल उत्पाद में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर पलायन एवं बेराजगारी जैसी समस्या का निराकरण भी होगा।इस अवसर पर विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, जिलाध्यक्ष शेर सिंह गडिया सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति व जनता मौजूद थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे