मुख्यमंत्री 7 मार्च को ऋषिकेश में करेंगे गोकुल मिशन योजना का लोकार्पण

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री 7 मार्च को ऋषिकेश में करेंगे गोकुल मिशन योजना का लोकार्पण

ऋषिकेश(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार 7 मार्च 2019 को अपराह्न 1 बजे ऋषिकेश में उत्तराखण्ड लाईवस्टाक डेवलपमेन्ट बोर्ड के श्यामपुर, ऋषिकेश स्थित अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र पर गोकुल मिशन योजना के अन्तर्गत, दुधारू पशुओं में लिंग वर्गीकृत वीर्य उत्पादन परियोजना तथा प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सचिव पशुपालन आर0


ऋषिकेश(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार 7 मार्च 2019 को अपराह्न 1 बजे ऋषिकेश में उत्तराखण्ड लाईवस्टाक डेवलपमेन्ट बोर्ड के श्यामपुर, ऋषिकेश स्थित अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र पर गोकुल मिशन योजना के अन्तर्गत, दुधारू पशुओं में लिंग वर्गीकृत वीर्य उत्पादन परियोजना तथा प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण करेंगे।

यह जानकारी देते हुए सचिव पशुपालन आर0 मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि इस परियोजना तथा प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 7 मार्च 2019 को अपराह्न 1.00 बजे अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र, श्यामपुर ऋषिकेश में किया जायेगा।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत, दुधारू पशुओं में लिंग वर्गीकृत वीर्य उत्पादन का मुख्य उदेद्श्य नर पशुओं की संख्या नियंत्रित कर मादा पशुओं की संख्या में वृद्धि करना है ताकि दुगध उत्पादन बढ़ाया जा सके तथा देशी उच्च नस्ल के पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सकें।

इस विधि द्वारा उत्पादित वीर्य डोज को यदि कृत्रिम गर्भाधान में उपयोग किया जाये तो बछियां प्राप्त होने की संभावना लगभग 90 प्रतिशत या उससे अधिक रहती है। सचिव पशुपालन ने बताया कि परियोजना की कुल लागत रु 47.50 करोड़ है जो पाँच वर्षों के लिए संचालित की जानी है। इस परियोजना में 90 प्रतिशत (रु 42.75 करोड़) केन्द्रांश है तथा 10 प्रतिशत (रु 4.75 करोड़) राज्यांश है। इस परियोजना में प्रथम वर्ष में 2 लाख, द्वितीय वर्ष में 3 लाख, तृतीय वर्ष में 3 लाख, चतुर्थ वर्ष में 3 लाख एंव पंचम वर्ष में 3 लाख सैक्स साॅर्टेड सीमन डोज का उत्पादन किया जाना है।

सचिव आर0 मीनाक्षी सुन्दरम ने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा सहायातित उक्त परियोजना को लागूमें उत्तराखण्ड प्रथम राज्य बन गया है। इस परियोजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड लार्ववस्टाक डेवलपमेन्ट बोर्ड द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की कम्पनी  Sexing Technologies  से अनुबन्ध किया गया है जो विश्व की एकमात्र ऐसी कम्पनी है जिसको इस कार्य ( Sex Sorting of Semen ) को करने में तकनीकी दक्षता हासिल है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे