मुख्य सचिव और दिलीप जावलकर ने गुंजी एवं कुटी गांव के साथ ही ब्यास वैली एवं दारमा वैली का किया दौरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

मुख्य सचिव और दिलीप जावलकर ने गुंजी एवं कुटी गांव के साथ ही ब्यास वैली एवं दारमा वैली का किया दौरा

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने जनपद पिथौरागढ़ के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुंजी एवं कुटी गांव के साथ ही ब्यास वैली एवं दारमा वैली का दौरा किया। मुख्य सचिव ने गुंजी एवं तेडाँग (दारमा वैली) के लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को


मुख्य सचिव और दिलीप जावलकर ने गुंजी एवं कुटी गांव के साथ ही ब्यास वैली एवं दारमा वैली का किया दौरा

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं सचिव पर्यटन  दिलीप जावलकर ने जनपद पिथौरागढ़ के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुंजी एवं कुटी गांव के साथ ही ब्यास वैली एवं दारमा वैली का दौरा किया।

मुख्य सचिव ने गुंजी एवं तेडाँग (दारमा वैली) के लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को इन्हें शीघ्र दूर करने एवं विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सुन्दरता की दृष्टि से क्षेत्र बहुत ही समृद्ध है।मुख्य सचिव और दिलीप जावलकर ने गुंजी एवं कुटी गांव के साथ ही ब्यास वैली एवं दारमा वैली का किया दौरा

पर्यटन के क्षेत्र में इसमें बहुत सम्भावनाएं हैं। उन्होंने ट्रैकिंग, होम स्टे आदि योजनाओं को बढ़ावा दिए जाने के भी निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने ग्रामसभा नाबी में होम स्टे, ज्योलिंग कॉंग में कुमाऊं मण्डल विकास निगम के हट्स एवं पैदल टै्रक का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने ओम पर्वत एवं आदि कैलाश-पार्वती सरोवर के भी दर्शन किए।दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल भी उपस्थित थे।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे