गंजेपन की नकली दवा बेचना पड़ा भारी, 85 लोगों को जेल

  1. Home
  2. Country

गंजेपन की नकली दवा बेचना पड़ा भारी, 85 लोगों को जेल

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चीन में गंजेपन के इलाज की फर्जी दावा बेचने वाली एक कंपनी के 85 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है। ये सभी करोड़ों रुपये के युवान स्नेक ऑयल योजना चलाने के दोषी पाए गए।द रिंग के तीन संस्थापकों और उसके कर्मचारियों को इनर मंगोलिया के ऑर्डोस के कोर्ट में बृहस्पतिवार


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  चीन में गंजेपन के इलाज की फर्जी दावा बेचने वाली एक कंपनी के 85 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है। ये सभी करोड़ों रुपये के युवान स्नेक ऑयल योजना चलाने के दोषी पाए गए।द रिंग के तीन संस्थापकों और उसके कर्मचारियों को इनर मंगोलिया के ऑर्डोस के कोर्ट में बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी का दोषी पाया गया।

चीनी मीडिया के अनुसार, द रिंग के तीन संस्थापकों को 11 से 13 साल कैद जबकि अन्य कर्मचारियों को एक से छह साल कैद की सजा दी गई है।

संस्थापकों ने कर्मचारियों को इस तरह से प्रशिक्षित किया था कि वे खुद को स्वास्थ्य सलाहकार या डॉक्टर के रूप में पेश करते थे और लोगों को फोन पर टॉनिक खरीदने के लिए बहलाते थे। वे ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जो या तो अपने बाल खो चुके  होते थे या उन्हें उनमें ऐसी कोई कमजोरी होती थी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे