नहीं मान रहा चीन, अब लिपुलेख पर तैनात किए एक हजार से ज्यादा सैनिक: रिपोर्टस

  1. Home
  2. Country

नहीं मान रहा चीन, अब लिपुलेख पर तैनात किए एक हजार से ज्यादा सैनिक: रिपोर्टस

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) चीन ने अब लिपुलेख के पास भी अपनी सेना तैनात कर दी है। लिपुलेख वह जगह है, जो भारत, नेपाल और चीन की सीमाओं को मिलाता है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने PLA की एक बटालियन को उत्तराखंड में लिपुलेख के बिल्कुल नजदीक तैनात किया है।


नहीं मान रहा चीन, अब लिपुलेख पर तैनात किए एक हजार से ज्यादा सैनिक: रिपोर्टस

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) चीन ने अब लिपुलेख के पास भी अपनी सेना तैनात कर दी है। लिपुलेख वह जगह है, जो भारत, नेपाल और चीन की सीमाओं को मिलाता है।

 

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने PLA की एक बटालियन को उत्तराखंड में लिपुलेख के बिल्कुल नजदीक तैनात किया है। यह लद्दाख सेक्टर के बाहर LAC पर मौजूद उन ठिकानों में से एक है जहां पिछले कुछ सप्ताह में चीन के सैनिक दिखे हैं।

 

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि लिपुलेख के चीन की सेना ने एक बटालियन को तैनात किया है, जिसमें करीब 1000 सैनिक हैं, ये सीमा से थोड़ी ही दूरी पर हैं। उधर भारत ने भी चीनी सैनिकों के लगभग बराबर ही अपने सैनिकों की संख्या भी बढ़ा दी है।

 

लिपुलेख को लेकर भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद तब और बढ़ा जब भारत ने 8 मई को लिपुलेख से गुजरने वाले कैलाश मानसरोवर रोडलिंक का उद्घाटन किया। भारत ने कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद सीमा विवाद पर वार्ता करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन नेपाल ने इसके बाद कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को शामिल करते हुए नया नक्शा जारी कर दिया था।

 

नेपाल नक्शा जारी करने के बाद और आक्रामक रुख अपनाता चला गया. जिससे विवाद सुलझने के बजाय बढ़ गया। नेपाल के एक अधिकारी शरद कुमार पोखरेल ने हाल ही में नेपाली अखबार नया पत्रिका से कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ने जिन इलाकों का जिक्र किया है, वे नेपाल की जमीन है।

 

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे