उत्तराखंड | चमोली के बाड़ाहोती क्षेत्र में घुसे चीनी सैनिक !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | चमोली के बाड़ाहोती क्षेत्र में घुसे चीनी सैनिक !

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के चमोली में चीनी सेना के घुसपैठ करने की जानकारी मिली है। खबर मीली है कि तीन से दस जुलाई के बीच चीन के सैनिक पांच बार बाड़ाहोती क्षेत्र में घुसे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद भेड़ पालकों को वापस जाने का भी इशारा किया। हालांकि चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने ऐसी


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के चमोली में चीनी सेना के घुसपैठ करने की जानकारी मिली है। खबर मीली है कि तीन से दस जुलाई के बीच चीन के सैनिक पांच बार बाड़ाहोती क्षेत्र में घुसे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद भेड़ पालकों को वापस जाने का भी इशारा किया।

हालांकि चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इन्कार किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि बाड़ाहोती क्षेत्र में गुरुवार शाम प्रशासन की टीम रवाना की गई है। उन्होंने इसे नियमित गश्त बताया। दूसरी ओर चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

आईटीबीपी के सूत्रों ने भी स्वीकार किया है कि इसी महीने तीन, छह, आठ और दस जुलाई को चीनी सैनिक सीमा रेखा तनजुन ला से 200 मीटर तक अंदर घुसे। आठ जुलाई को 32 सैनिक वहां गाड़ियों और घोड़ों में नजर आए। दस जुलाई को पांच मोटर साइकिलों में फिर से चीनी सैनिक वहां देखे गए। जिसके बाद आईटीबीपी के विरोध के बाद सैनिक वापस लौट गए।

REPRESENTATIVE IMAGE

J&K | आतंकियों ने किया SPO का अपहरण

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सरकारी नौकरी | 1089 पदों के लिए मांगे आवेदन, 4 अगस्त है आखिरी तारीख

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे