CII ने किया बजट का स्वागत, बजट को बताया संतुलित

  1. Home
  2. Uttarakhand

CII ने किया बजट का स्वागत, बजट को बताया संतुलित

कॉनफेडरेशन ऑफ इडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) ने उत्तराखंड के बजट 2016-17 का स्वागत किया है। सीआईआई उत्तराखंड स्टेट काउंसिल के चेयरमैन सुरेश रेधू ने कहा कि इस बार के राज्य बजट में विभिन्न उद्योगों को बढ़ावे पर जोर नही दिया गया है पर इस बार का बजट से प्रदेश का आगे वाले विकास में प्रदेश के


CII ने किया बजट का स्वागत, बजट को बताया संतुलित

CII ने किया बजट का स्वागत, बजट को बताया संतुलितकॉनफेडरेशन ऑफ इडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) ने उत्तराखंड के बजट 2016-17 का स्वागत किया है। सीआईआई उत्तराखंड स्टेट काउंसिल के चेयरमैन सुरेश रेधू ने कहा कि इस बार के राज्य बजट में विभिन्न उद्योगों को बढ़ावे पर जोर नही दिया गया है पर इस बार का बजट से प्रदेश का आगे वाले विकास में प्रदेश के विभिन्न उद्योग अपनी सहभागिता देकर प्रदेश के आर्थिक हालातों को सुधारेंगे। उन्होंने कहा कि बजट पूर्ण रूप से संतुलित बजट है, जो राज्य के विकास को और आगे बढ़ाने के साथ साथ प्रत्येक दृष्टिकोण से विकास को आगे बढ़ाएगा। साथ ही कहा कि प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए उठाये गये कदमों में से मेक इन इंडिया, व्यापार करने की सहूलियत और चैबिस घंटे बिजली की उपलब्धता प्रदान करने से विकास आगे बढ़ेगा।

रेधू ने कहा कि इस बार के बजट में उद्यमिता को बढ़ावा देन व उद्यमिता से जुड़ी विभिन्न विकासशील योजनाओं को धरातल पर उतारने से प्रदेश के युवाओं का बड़ी आसानी से आर्थिक सुधार  व उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाये जा सकेंगे। साथ ही इस बार के बजट प्रदेश को प्रतिसपरधातमक लाभ प्राप्त होगा जिससे राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के विकास के साथ साथ लोगों को उचित रोजगार के अवसर आसानी से प्राप्त होंगे।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इस पहल का स्वागत करते हुये कहा कि पहाड़ के विकास और स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए राज्य स्तर पर कृषि, पर्यटन,स्थानीय कला, स्थानीय कृषि आर्गेनिक फार्मिंग, खान-पान व हस्तकला और किसानों के लिए उचित व्यापारिक व्यवस्था कर प्रदेश के विकास बढ़ी आसानी से विकसित किया जा सकता है और आज के युवाओं के लिए रोजगार के सुनेहरे अवसरों को और ज्यादा विकसित किया जा सकता है। प्रदेश में आयुष को प्रोत्साहित करने से राज्य ने विकास की दिशा को सुधारने का प्रयास भी एक अच्छी पहल है।

पर्यटन को प्रदेश स्तर पर बढ़ावा देने से भी देव भूमि के विकास की ताकत को सुधारा जा सकता है, जिसके तहत एडवेंचर टूरिजम, रूरल टूरिजम,होम स्टेऔर विभिन्न पर्यटन गतिविधियों के साथ प्रदेश के खान-पान और पहाड़ी हस्तकला को जोड़ कर विकास को आगे बढ़ाया जा सकेगा जिसका सीआईआई स्वागत करता है।

रेधू ने कनेक्टिविटी पर जोर देते हुये कहा कि प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों को विकास से जोड़ने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण व क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारना जरूरी है, जिससे पहाड़ का विकास आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये जा हैलीपैड्स निर्माण व ‘मेरा गांव मेरी सड़क योजना’ प्रदेश के आर्थिक हलातों को और संवारने के कार्य के साथ साथ प्रदेश में हेल्थ केयर व शिक्षा सेवा को सुधारने में आने वाले भविष्य सहायक साबित होगी।

उन्होंने कहा कि जल्द देहरादून-पंतनगर एयर सर्विस सेवा से गढ़वाल व कुमाऊं की कनेक्टिविटी को सुधारने के साथ साथ विकास को एक नई दिशा प्रदान कराई जा सकेगी। साथ ही कहा कि इस बार के बजट में महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार कई योजनाओं को जल्द शुरू करेगी जो महिला विकास विस्तारित करने में सहायक साबित होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे