देहरादून की स्वच्छता के लिए स्वच्छ दून मिशन का आयोजन

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून की स्वच्छता के लिए स्वच्छ दून मिशन का आयोजन

रविवार को हरियाली एन्क्लेव, लोवर नत्थनपुर रिंग रोड देहरादून में स्वच्छ दून मिशन का आयोजन किया गया। यह आयोजन कण्डारी फाउण्डेशन और पी.आर.एस.आई.देहरादून चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अकाशिया पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर आधारित गीत गाकर किया गया। इसके बाद कंडारी फाउण्डेशन के निदेशक देवेन्द्र


रविवार को हरियाली एन्क्लेव, लोवर नत्थनपुर रिंग रोड देहरादून में स्वच्छ दून मिशन का आयोजन किया गया। यह आयोजन कण्डारी फाउण्डेशन और पी.आर.एस.आई.देहरादून चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ अकाशिया पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर आधारित गीत गाकर किया गया। इसके बाद कंडारी फाउण्डेशन के निदेशक देवेन्द्र कण्डारी ने स्वच्छता मिशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह एक पूर्व सैनिक है, देश सेवा के बाद अब वे समाजसेवा करना उनका उद्देश्य है। वह किसी राजनीतिक पार्टी अथवा अभियान का हिस्सा नही है। अपने आस-पास बढ़ते कूड़ा कचरा की समस्या को देखते हुए उनके द्वारा कंडारी फाउण्डेशन का गठन किया गया है। इस फाउण्डेशन का उद्देश्य स्थानीय लोगो को साथ जोड़कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाय।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को इस प्रकार का आयोजन किया जायेगा, जिसके हम अपने आस-पास फैले कूडा कचरा को उठाने का काम करेंगे। इसके अलावा गरीब एवं निर्धन बच्चों की मदद भी की जायेगी। संस्था की अध्यक्षा गीता रावत ने कहा कि हम सभी को अपने घर के आस-पास साफ सफाई की आदत रखनी होगी, तभी हम अपने उद्देश्य को पूर्ण कर सकेंगे।

पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने कहा कि यह एक सराहनयी कार्य है। पी.आर.एस.आई. एक राष्ट्रीय स्तर पर गठित संगठन है, जिसका उद्देश्य समाजिक कार्यांर् में बढ़चढ़कर भाग लेना है। साथ ही इस प्रकार का कार्य करने वाली संस्थाओं व लोगो को भी प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि कंडारी फाउण्डेशन द्वारा शुरू किये गये इस अभियान का वे हमेशा हिस्सा रहेंगे। हरियाली एन्क्लेव रेजीडेंट सोसायटी के अध्यक्ष रामचन्द्र भट्ट ने कहा कि साफ-सफाई की शुरूआत हम सभी को अपने से करनी चाहिए। हरियाली एन्क्लेव इस अभियान का अहम हिस्सा है और हमारी प्रयास होगा कि हम अपने आस-पास और इस पूरे नत्थनपुर क्षेत्र में साफ-सफाई की एक मिशाल कायम करे।
आज के इस स्वच्छता मिशन के तहत तीन ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से नत्थनपुर क्षेत्र से कूडा कचरा एकत्रित किया गया। इसमें स्थानीय स्तर पर भारी उत्साह देखने को मिला। स्कूली बच्चां ने बढ़चढ़कर भाग लिया। साथ ही स्थानीय महिलाओं ने भी इस अभियान को सफल बनाया। स्वच्छ दून मिशन के तहत सफाई अभियान अकाशिया पब्लिक स्कूल से रिंग रोड, होते हुए अलकनंदा एन्क्लेव से लोअर नत्थनपुर क्षेत्र में संचालित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ड्रिम्स इन्फोसिस के निदेशक दीपक नौटियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अकाशिया पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रूपेन्द्र कौर, उर्मिला कंडारी, सुनीता भट्ट, गुडपाल कंडारी, पी.आर.एस.आई.देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, सदस्य हेम प्रकाश, विकास, कंडारी फाउण्डेशन के भारत सिंह रावत, सपना रावत नत्थनपुर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मेजर (से.नि.) गुसांई, रामप्रसाद डिमरी आदि अनेक महिलाए व बच्चे उपस्थित थे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे