मैच फिक्सिंग के आरोपों पर BCCI ने दी मो. शमी को क्लीन चिट

  1. Home
  2. Sports

मैच फिक्सिंग के आरोपों पर BCCI ने दी मो. शमी को क्लीन चिट

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुश्किल दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेटर मो. शमी के लिए राहत भरी खबर है। बीसीसीआई ने मो. शमी को मैच फिक्सिंग के मामले में क्लीन चिट दी है। बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) के प्रमुख नीरज कुमार ने कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव्स (CoA) को एक कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट सबमिट की, इसमें शमी


मैच फिक्सिंग के आरोपों पर BCCI ने दी मो. शमी को क्लीन चिट

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुश्किल दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेटर मो. शमी के लिए राहत भरी खबर है। बीसीसीआई ने मो. शमी को मैच फिक्सिंग के मामले में क्लीन चिट दी है।

बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) के प्रमुख नीरज कुमार ने कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव्स (CoA) को एक कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट सबमिट की, इसमें शमी मैच फिक्सिंग के दोषी नहीं पाए गए।

CoA अब इस नतीजे पर पहुंची है कि शमी के खिलाफ एंटी करप्शन कोड के तहत आगे की कार्यवाही की जरूरत नहीं है। बोर्ड ने शमी का सेंट्रलाइज्ड बी ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट बहाल रखा है। इसके बाद ये साफ हो गया है कि वे देश के लिए और आईपीएल में खेल सकेंगे।

गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में आरोप लगया था कि कहा कि शमी ने पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए हैं और वो देश को भी धोखा दे सकता है। हसीन ने कहा था, “अलिश्बा पाकिस्तान कराची की लड़की है, शमी उसे बुलाता है, उसके लिए रूम बुक करता है। उसके साथ रिलेशन बनाता है।

मैच फिक्सिंग के आरोपों पर BCCI ने दी मो. शमी को क्लीन चिट

शमी ने बताया था कि अलिश्बा ने उसको पैसे दिए। जिन्हें मोहम्मद भाई ने जो यूके में रहते हैं मो. भाई, उन्होंने अलिश्बा से पैसे शमी को दिलवाए। किस चीज का पैसा, क्या है, नहीं है। ये मुझे कुछ भी नहीं पता आज तक और शमी ने मुझे कुछ नहीं बताया।”

CoA ने शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों की जांच करने के लिये एसीयू को लेटर लिखा था। चीफ विनोद राय ने ACU के प्रमुख नीरज कुमार को शमी के ऊपर लगे आरोपों की जांच करने और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए ईमेल किया था।

राय ने एसीयू प्रमुख से मोहम्मद भाई और अलिश्बा नाम के व्यक्तियों की पहचान करने और शमी की इनके साथ संबंधों को लेकर अपनी जांच का केंद्र रखने के लिए भी कहा था।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे