उत्तराखंड | पर्वतारोही पति का शव देख बदहवास हुई पत्नी, हर कोई हुआ भावुक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | पर्वतारोही पति का शव देख बदहवास हुई पत्नी, हर कोई हुआ भावुक

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) नंदा देवी पर्वत से रेस्क्यू कर लाए गए पर्वतारोहियों के गाइड रहे चेतन पांडे का शव हवाई मार्ग से हल्द्वानी आर्मी हैलीपैड पर लाया गया। ताबूत में देखकर पत्नी मानसी बदहवास हो गईं। उन्हें देख वहां हर कोई भावुक हो गया। अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर में रहने वाले गाइड चेतन पांडे की शिक्षा एसएसजे परिसर


उत्तराखंड | पर्वतारोही पति का शव देख बदहवास हुई पत्नी, हर कोई हुआ भावुक

हल्द्वानी(उत्तराखंड पोस्ट) नंदा देवी पर्वत से रेस्क्यू कर लाए गए पर्वतारोहियों के गाइड रहे चेतन पांडे का शव हवाई मार्ग से हल्द्वानी आर्मी हैलीपैड पर लाया गया। ताबूत में देखकर पत्नी मानसी बदहवास हो गईं। उन्हें देख वहां हर कोई भावुक हो गया।

अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर में रहने वाले गाइड चेतन पांडे की शिक्षा एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में हुई। उसके बाद उन्होंने पर्वतारोहण के क्षेत्र में अल्मोड़ा से ही करियर की शुरुआत की। परिजनों ने बताया कि चेतन ने बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स, एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स, आपदा एवं बचाव, हाई एल्टीट्यूड माउंटेन गाइड कोर्स व लाइजन अफसर कोर्स किए थे। अब तक वह कई ऊंची चोटियों को फतह कर चुके थे।उत्तराखंड | पर्वतारोही पति का शव देख बदहवास हुई पत्नी, हर कोई हुआ भावुक

चेतन दिल्ली के इंदिरानगर पुरम में किराये पर रहकर हिमालयन रन एंड ट्रैक कंपनी में लाइजन अफसर थे। भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की ओर से वह विदेशी पर्वतारोहियों के दल के साथ लाइजन अफसर के तौर पर 10 मई को रवाना हुए थे।उन्होंने मुख्य रूप से छांगुस, स्टॉककांगड़ी, पनवालीद्वार, नंदाखाट, चीरिंग आदि चोटियों में सफल पर्वतारोहण किया था।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे