टिहरी में बादल फटा, अगले 24 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी में बादल फटा, अगले 24 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटे में भीषण बारिश का असर नजर आने लगा है। मैदानी इलाकों में तो बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आफत लेकर आई है। मंगलवार शाम से जारी बारिश के चलते टिहरी के प्रतापनगर के तुनियार गांव के पास


Demo Picture

मौसम विभाग की प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटे में भीषण बारिश का असर नजर आने लगा है। मैदानी इलाकों में तो बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आफत लेकर आई है।  मंगलवार शाम से जारी बारिश के चलते टिहरी के प्रतापनगर के तुनियार गांव के पास बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से जहां कई खेत मलबे में दब गए हैं वहीं पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही कई पैदल मार्ग बहने की भी खबर है। राहत की बात ये है कि क्षेत्र से फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और नुकसान का जायजा ले रही है।

वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अभी खतरा टला नहीं है और अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से काफी अहम है। अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की है।

मंगलवार शाम को ही मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर जरूरी ऐहतियात बरतने की हिदायत दी थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे