देखिए वीडियो | उत्तराखंड में बादल फटा, कई जगह मची तबाही

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

देखिए वीडियो | उत्तराखंड में बादल फटा, कई जगह मची तबाही

पौड़ी/टिहरी/ उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बदलते मौसम ने लोगों की नींद उड़ा दी है। गढ़वाल मंडल के तीन पहाड़ी जिलों पौडी, उत्तरकाशी और टिहरी में बादल फटने की खबर है। पौड़ी जिले के बमरता गांव में बादल फटने से 4 पशुओं के बहने की खबर है। राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं


पौड़ी/टिहरी/ उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  उत्तराखंड में बदलते मौसम ने लोगों की नींद उड़ा दी है। गढ़वाल मंडल के तीन पहाड़ी जिलों पौडी, उत्तरकाशी और टिहरी में बादल फटने की खबर है। पौड़ी जिले के बमरता गांव में बादल फटने से 4 पशुओं के बहने की खबर है। राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

वहीं उत्तरकाशी के बालकोट में  गंगपहाड़ी नाला में उफान आने से तीन बच्चे इसमें बह गए, जिसमें से दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। एक बच्चा लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा फिलहाल किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर अभी किसी जिले से नहीं मिली है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों मे पहुंच रही हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि पौड़ी जिले के बमरता गांव में बादल फटने से 4 पशुओं के बहने की खबर है। राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन को घटना पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे