जेटली से की उत्तरखंड को 90:10 के पैटर्न में फंडिग की मांग: इंदिरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

जेटली से की उत्तरखंड को 90:10 के पैटर्न में फंडिग की मांग: इंदिरा

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात के बाद प्रदेश की वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने बताया कि उन्होंने और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चार दिवसीय नैनीताल प्रवास पर आए जेटली से मुलाकात की। इंदिरा ने बताया कि हमने उत्तराखंड को केंद्र से मिल रहे फंडिग पैटर्न पर उनसे चर्चा की और कहा कि हमारे


केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात के बाद प्रदेश की वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने बताया कि उन्होंने और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चार दिवसीय नैनीताल प्रवास पर आए जेटली से मुलाकात की।

इंदिरा ने बताया कि हमने उत्तराखंड को केंद्र से मिल रहे फंडिग पैटर्न पर उनसे चर्चा की और कहा कि हमारे राज्य की इतनी हैसियत नहीं है कि हम लोग 50:25 या 50:20 अंश दे सकें। उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि यदि आप 90:10 के पैटर्न पर फंडिंग करेंगे तो हम राज्य में विकास कार्य कर सकेंगे।

इंदिरा ने बताया कि इस पर जेटली ने इस मामले पर विचार करने की बात कही। साथ ही कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तराखंड को एक जैसा पैकेज दिया है। इंदिरा ने कहा कि डेटली ने भरोसा दिया है कि वे इस मामले को देखेंगे की इस पर और क्या हो सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे