रानीखेत में मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

रानीखेत में मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

राज्य आन्दोलन सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास सम्बन्धी मामलो में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाले पूर्व विधायक स्व. पूरन मेहरा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को रानीखेत में उनके निवास पर कही। उन्होंने कहा कि स्व. मेहरा ने हमेशा ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य


राज्य आन्दोलन सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास सम्बन्धी मामलो में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाले पूर्व विधायक स्व. पूरन मेहरा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को रानीखेत में उनके निवास पर कही। उन्होंने कहा कि स्व. मेहरा ने हमेशा ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य कर जनसरोकारों के मुद्दो को अपने माध्यम से शासन स्तर पर रखा। उनकी मृत्यु से एक अपूर्णनीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी विकास की सोच को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा साथ ही उनके द्वारा चालू किये गये अधूरे कार्यों को भी पूर्ण करने का संकल्प भी हमे लेना होगा। स्व. मेहरा ने हमेशा गरीबों के हित के लिए कार्य किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने स्थानीय लोगो से सम्पर्क कर उनकी समस्यायें सुनी और यथा सम्भव उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को अनेक संगठनों ने भेंट कर अपनी समस्याओं सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, संसदीय सचिव मनोज तिवारी, पूर्व विधायक करन मेहरा, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, विधायक कपकोट ललित फर्सवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे