डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा, प्रदेश को मिला एक और मेडिकल कॉलेज

  1. Home
  2. Dehradun

डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा, प्रदेश को मिला एक और मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को देहरादून में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इस दौरान रावत ने दून मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जुड़े सभी व्यक्तियों औऱ राज्य व देहरादून के लोगों को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं निर्धन से निर्धन व्यक्ति


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को देहरादून में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इस दौरान रावत ने दून मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जुड़े सभी व्यक्तियों औऱ राज्य व देहरादून के लोगों को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं निर्धन से निर्धन व्यक्ति को सरलता से उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए चिकित्सा सुविधाओं का दूरस्थ क्षेत्रों में प्रसार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्र्तगत 50000 रूपये की बीमा राशि को बढ़ाकर 1 लाख 75 हजार रूपये कर दी गई है। उन्होने आशा कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड को एक अभियान चलाकर बनवाने की अपील की। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दाईयों तथा आशा कार्यकत्रियों को भी प्राथमिक चिकित्सा की उचित प्रशिक्षण देने की बात कही।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान में हम एक तेजी से विकसित होते हुए राज्य है। हम एक उभरती हुए शक्ति है तथा ऐसे समय में सरकार को विकास नीतियों व कार्यक्रमो को संचालित करने में सबके सहयोग व समर्थन अपेक्षा है। हम कई क्षेत्रों मे अच्छा कर रहे है।

उत्तराखण्ड में विकास की असीम सम्भावनाएं है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्वजों ने हमें शिक्षा की व्यापक आधारभूत सरंचना दी है हमें उसका पूरा प्रयोग करना है। आज हम एक उच्च वृद्धि दर वाले राज्य है हमें अपनी इस स्थिती को बनाये रखना है। राष्ट्र के रूप में हम एक युवा देश है। 2025 तक 25 करोड़ कुशल मानव शक्ति की मांग बढ़ने वाली है तथा  इस संदर्भ में हमारे कुशल युवा ही हमारी शक्ति होगे। हमें शिक्षा के लिए एक अच्छा व रचनात्मक वातावरण तैयार करना है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, मेयर देहरादून विनोद चमोली, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, जिलाधिकारी रविनाथ रमन आदि उपस्थित थे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे