अब चारधाम यात्री भी ले पाएंगे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

अब चारधाम यात्री भी ले पाएंगे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद

अब चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री भी उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश में इंदिरा अम्मा भोजनालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने प्रदेशभर में 100 इंदिरा अम्मा कैंटीन खोलने का फैसला लिया है। अब तक 20


अब चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री भी उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश में इंदिरा अम्मा भोजनालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने प्रदेशभर में 100 इंदिरा अम्मा कैंटीन खोलने का फैसला लिया है। अब तक 20 कैंटीन खोली जा चुकी हैं। उन्होंने जिला पंचायत व नगर पंचायतों से भी इंदिरा अम्मा कैंटीन के लिए जगह उपलब्ध कराने की बात कही।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज राज्य के पारंपरिक उत्पाद पूरे देश में अपनी पहचान बना चुके हैं। पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ प्रदेश की दिशा और दशा सुधारने के लिए महिलाओं की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इंदिरा अम्मा कैंटीन के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा हमारे राज्य के लिए वरदान है। आपदा के बाद इस वर्ष की यात्रा का अच्छा संदेश पूरे विश्व में गया है। उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा के प्रति प्रतिबद्ध है। यात्रा को किसी भी दशा में बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे