नैनबाग को मिला उप कोषागार, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

नैनबाग को मिला उप कोषागार, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को विधानसभा धनोल्टी के अन्तर्गत तहसील नैनबाग पहंचकर नवनिर्मित उप कोषागार भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को विधानसभा धनोल्टी के अन्तर्गत तहसील नैनबाग पहंचकर नवनिर्मित उप कोषागार भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल सके, उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जल श्रोतों के संवर्द्धन के लिए वन विभाग के माध्यम से चाल खल का निर्माण करवा रही है। इसके साथ ही मेरा पेड मेरा धन, गंगा गाय योजना, समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये खेती के प्रोत्साहान के लिये पांच हाजार तथा शुरु करने पर 20 हजार एवं सामुहिक खेती के लिए 1 लाख रु0 का अनुदान मनरेगा के माध्यम से किया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार वृद्वावास्था पेन्सन में बढती उम्र के साथ वृद्धि करेगी।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र की संस्कृति दुनिया में अव्वल दर्जे की हैं, यहां के पहनावे की एक फोटो जो सोशल मीडिया पर थी उसे दुनिया के करोडों लोगों ने पसन्द किया।

उन्होंने कहा कि सरकार यमनोत्री राजमार्ग पर स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु हर सम्भव मदद करेगी। कार्यक्रम सरदार सिह राजकीय इण्टर कालेज के प्रागंण में भव्य रूप से मनाये गये जिसमें छात्र-छा़त्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही तीन दिवसीय  31 वं नैनबाग-शरदोत्सव मेले का भी समापन हुआ।

इस अवसर पर काग्रेंस पार्टी के प्रदेष उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, नगर पालिका मसूरी के अध्यक्ष मनमोहन सिहं मल्ल, पूर्व विधायक मसूरी जोत सिहं गुनसोला, जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, पुलिस अधीक्षक एन. एस. नपलच्याल, पिछडी जाति के अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र सिह रावत, प्रधान नैनबाग श्रीमती सुमित्रा देवी, संयोजक दिनेष कैन्तुरा, प्रदीप कवि, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे