मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

शनिवार को बीजापुर हाऊस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने 2011 में खोले गये स्कूलों में शिक्षकों के पदों को स्वीकृति प्रदान करते हुए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन अतिथि शिक्षकों की विद्यालय में पद रिक्त न


शनिवार को बीजापुर हाऊस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने 2011 में खोले गये स्कूलों में शिक्षकों के पदों को स्वीकृति प्रदान करते हुए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा।

उन्होंने कहा कि जिन अतिथि शिक्षकों की विद्यालय में पद रिक्त न रहने के कारण सेवा समाप्त कर दी गयी है, उन शिक्षकों को अन्यत्र विद्यालयों में नियुक्ति दी जाए। उन्हाने उर्दू, पंजाबी, बंगाली के शिक्षकों की भर्ती के लिये शीघ्र अधियाचन भेजने को कहा। साथ ही बी.पी.एड. एवं योगा के पदों की भर्ती पर शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिये।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी, विधायक विजयपाल सजवाण, मुुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव डा0रणवीर सिंह, सचिव अमित नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे