खटीमा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं मुख्यमंत्री के पुत्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

खटीमा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं मुख्यमंत्री के पुत्र

मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव में खटीमा विधानसभा सीट सेे टिकट की दावेदारी की। उन्होंने कहा कि वह डीडीहाट से नहीं, बल्कि उधमसिंह नगर के खटीमा से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहीं से उन्होंने टिकट भी मांगा है। साथ ही इसका फैसला पिता पर छोड़ दिया। वह


मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव में खटीमा विधानसभा सीट सेे टिकट की दावेदारी की।

उन्होंने कहा कि वह डीडीहाट से नहीं, बल्कि उधमसिंह नगर के खटीमा से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहीं से उन्होंने टिकट भी मांगा है। साथ ही इसका फैसला पिता पर छोड़ दिया। वह जो आदेश करेंगे उसका पालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने उनकी तरफ से डीडीहाट से आवेदन किया, लेकिन उनकी मंशा खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की है। वह खटीमा में सक्रिय भी हैं।
उन्होंने कहा कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी होने की वजह से वहां के कार्यकर्ता चाहते हैं कि पांच बार से कांग्रेस के हाथ से निकल रही सीट को एक मजबूत प्रत्याशी मिले। इसीलिए उन्होंने अपनी ओर से उनके टिकट के लिए आवेदन किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे