मुख्यमंत्री ने किया क्वान्टम विवि के 10वें वार्षिकोत्सव का शुुभारम्भ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

मुख्यमंत्री ने किया क्वान्टम विवि के 10वें वार्षिकोत्सव का शुुभारम्भ

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को क्वान्टम विश्वविद्यालय, रूड़की के 10वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वराज थीम पर देश भक्ति कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए


मुख्यमंत्री ने किया क्वान्टम विवि के 10वें वार्षिकोत्सव का शुुभारम्भ

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को क्वान्टम विश्वविद्यालय, रूड़की के 10वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा  स्वराज थीम पर देश भक्ति कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए देशभक्ति से भरे इस कार्यक्रम से सभी को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मंचन बताता है कि स्वतंत्रता आंदोलन की छाप हमारे इतिहास और भविष्य दोनों पर पड़ी है, जो आने वाले समय में भी धूमिल नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने किया क्वान्टम विवि के 10वें वार्षिकोत्सव का शुुभारम्भ

उन्होंने कहा कि आज के युवा ही भविष्य के भारत का निर्माण करेंगे। आज का युग तकनीक का युग है। संचार व्यवस्थाएं और अन्य तकनीकें बड़ी तीव्र गति से विकास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। देश का भविष्य शिक्षा पर ही निर्भर करता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया साथ ही उनके द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे