CM रावत ने चुनाव से पहले घोषणाओं को पूरा करने में झोंकी ताकत

  1. Home
  2. Dehradun

CM रावत ने चुनाव से पहले घोषणाओं को पूरा करने में झोंकी ताकत

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी पूरी ताकत अब अपनी घोषणाओं को पूरा करने में लगा दी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत हर हाल में चुनाव में जनता के बीच जाने से पहले ज्यादा से ज्यादा घोषणाओं को पूरा करने का मन बना चुके हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रावत देर रात तक


विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी पूरी ताकत अब अपनी घोषणाओं को पूरा करने में लगा दी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत हर हाल में चुनाव में जनता के बीच जाने से पहले ज्यादा से ज्यादा घोषणाओं को पूरा करने का मन बना चुके हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रावत देर रात तक सचिवालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं और अधिकारियों को घोषणाओं को पूरा करने में ध्यान लगाने कीे निर्देश दे रहे हैं।

शुक्रवार देर रात तक भी मुख्यमंत्री रावत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेते रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैर तकनीकि विभागों द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्यो को गति प्रदान करने के लिये शासन व जिलास्तर पर अलग-अलग टीएसी के सेल गठित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने विभिन्न विभागों में पीएलए के तहत जमा धनराशि का भी शीघ्र उपयोग करने को कहा है। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किये जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए रावत ने कहा कि विभागाध्यक्ष इनका अपने स्तर पर अनुश्रवण कर इसमें आ रही कठिनाईयों का एक सप्ताह मे  समाधान करें। घोषणाओं के अधीन जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है, उनके स्थलीय जांच के भी निर्देश मुख्यमंत्री रावत ने दिए हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबंधित अधिकारियों को  हाकर्स केा रैनकोट, साईकिल व बूट की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

सचिवालय में एमएसएमई, सैनिक कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, नागरिक उड्डन, ग्रामीण सड़कें, सिडकुल, परिवहन पंचायतीराज, उरेड़ा आदि विभागों की समीक्षा एवं इन विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमएसएमई एवं ग्राम्य विकास, महिला कल्याण से संबंधित घोषणाओं की कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत की जाय तथा उनके शीघ्र क्रियान्वयन का रोडमैप तैयार किया जाय।

उन्होंने धरचूला में सैनिक विश्राम गृह, विभिन्न अवसरों पर पुलिस परेड़ में भाग लेने वाले यूनीफार्म सर्विंस के जवानों को पुरस्कृत करने के लिये 10 लाख का कोष गठित करने के भी निर्देश दिये। साथ ही पूर्व सैनिकों की दक्षता का उपयोग राज्यहित में किये जाने के लिये दो आईटीआई व पॉलिटेक्निक को चिन्हित किए जाने को भी कहा। वार डिसेबिल व शहीद परिवार के आश्रितों को इसमें शामिल कर इस वर्ष 05 हजार लोगों को तकनीकि दक्षता उपलब्ध कराने के भी निर्देश रावत ने दिए। उन्होंने भवाली सेनिटेरियल का बेहतर उपयोग करने लिये यहां कमला नेहरू जेएनएम ट्रेनिंग कॉलेज खोलने तथा प्रस्तावित आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की स्थापना में तेजी लोने को कहा।

शहरी क्षेत्रों के आयुर्वेदिक केन्द्रों में योगा क्लीनिक संचालित करने, योगा अनुदेशकों को मानदेय आधार पर सेवा लेने, काण्डी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगमोहन सिंह नेगी के नाम पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने, पाटी(चम्पावत) व गौचर(चमोली) में आयुष महाविद्यालय खोलने, ऋषिकेश को आरोग्य का मुख्य केन्द्र बनाकर जागेश्वर तुंगनाथ लोहाघाट के मायावती आश्रम को भी इससे जोड़ने के साथ ही ऋषिकेश व जागेश्वर को योगग्राम के रूप में भी विकसित किये जाने के निर्देश उन्होंने दिये। उन्होंने राज्य के विश्व विद्यालयों में विभिन्न देशों व प्रदेशों की भाषा सिखाने के लिये क्रेसकोर्स संचालित करने पर भी उन्होंने बल दिया।

हेली सेवा के लिये शीघ्र टेण्डर प्रक्रिया आरम्भ करने, छोटे हेलीपैड़ो के निर्माण को प्राथमिता देने के साथ ही पिथौरागढ़ में प्लाइग क्लब की स्थापना व हरिद्वार में हेलीपैड के निर्माण के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे