मुख्यमंत्री ने जताया केंन्द्र सरकार का आभार, जानें वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

मुख्यमंत्री ने जताया केंन्द्र सरकार का आभार, जानें वजह

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूड़की-देवबंद नई रेल लाइन के लिये रेलवे बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण भूमि की दरों तथा निर्माण लागत का 50 प्रतिशत वहन करने की स्वीकृति प्रदान करने के लिये भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 से लम्बित राज्य हित से जुड़ी इस परियोजना


मुख्यमंत्री ने जताया केंन्द्र सरकार का आभार, जानें वजह

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूड़की-देवबंद नई रेल लाइन के लिये रेलवे बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण भूमि की दरों तथा निर्माण लागत का 50 प्रतिशत वहन करने की स्वीकृति प्रदान करने के लिये भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 से लम्बित राज्य हित से जुड़ी इस परियोजना के निर्माण में अब तेजी आयेगी तथा इसका लाभ राज्य को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत वर्ष 2011-12 की भूमि लागत का 50 प्रतिशत रूपये 76.50 करोड सहित इसके पश्चात् बढ़ी हुई सम्पूर्ण भूमि की दरों तथा निर्माण लागत का 50 प्रतिशत वहन करने की स्वीकृति प्रदान करने के लिये भी भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के व्यक्तिगत अनुरोध एवं प्रयासों के क्रम में रेलवे बोर्ड द्वारा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की सहमति के उपरान्त रूड़की-देवबंद नई रेल लाइन के लिये भूमि लागत सहित परियोजना की कुल लागत को रेलवे एवं उत्तराखण्ड राज्य द्वारा 50-50 प्रतिशत के आधार पर वहन करने की स्वीकृत प्रदान की गयी हैै।

मुख्यमंत्री ने जताया केंन्द्र सरकार का आभार, जानें वजह

रूड़की-देवबंद नई रेल लाइन परियोजना की वर्तमान में कुल लागत रूपये 832.37 करोड के सापेक्ष उत्तराखण्ड एवं रेलवे द्वारा 50-50 प्रतिशत के आधार पर रूपये 416.185 करोड़ का वहन किया जायेगा। इस निर्णय से उत्तराखण्ड राज्य को परियोजना हेतु भूमि अंशदान में अनुमानित रूप से रूपये 125.185 करोड़ का लाभ व बचत होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये गये सहयोग से रूड़की-देवबंद रेल लाइन निर्माण में तेजी आयेगी तथा इससे देश की राजधानी सहित अन्य प्रदेशों में राज्य के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा यात्रा के समय व दूरी में भी कमी आयेगी।

इस संबंध में उल्लेखनीय है कि रूड़की-देवबंद नई रेल लाइन के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा भारत सरकार से समय-समय पर किये गये इस अनुरोध पर कि उत्तराखण्ड राज्य एक अल्प संसाधनों वाला हिमालयी राज्य होने तथा राज्य सरकार के स्तर पर परियोजना हेतु धनराशि की व्यवस्था करने में कठिनाईयों की स्थिति से अवगत कराते हुए परियोजना का वित्त पोषण पूर्व की भाँति भूमि लागत सहित परियोजना की कुल लागत का 50-50 प्रतिशत अनुपात में ही रेलवे एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वहन किये जाने का अनुरोध किया गया था।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे