निकाय चुनाव | मुख्यमंत्री की भाभी ने निर्दलीय दाखिल किया नामांकन, भाजपा खेमे में हलचल

  1. Home
  2. Dehradun

निकाय चुनाव | मुख्यमंत्री की भाभी ने निर्दलीय दाखिल किया नामांकन, भाजपा खेमे में हलचल

सतपुली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में निकाय चुनाव में टिकट न मिलने के बाद से ही टिकट की आस लगाए बैठे भाजपा और कांग्रेस नेताओं में लगातार असंतोष पनप रहा है। के लिए हर दिन राजनीति एक नया रूप ले रही है। इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की राह


सतपुली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में निकाय चुनाव में टिकट न मिलने के बाद से ही टिकट की आस लगाए बैठे भाजपा और कांग्रेस नेताओं में लगातार असंतोष पनप रहा है।  के लिए हर दिन राजनीति एक नया रूप ले रही है।

इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की राह में बागियों ने रोड़े अटका दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भाभी पूर्व प्रधान कांति देवी ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराकर भाजपा खेमे में हलचल पैदा कर दी है।

मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के भाई जगपाल सिंह रावत की पत्नी कांति देवी ने नामांकन करवाकर भाजपा में हलचल पैदा कर दी, जबकि एक दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री के दूसरे भाई बृजमोहन सिंह रावत के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अंजना वर्मा अपना नामांकन दाखिल करवा चुकी हैं।

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे