पान-गुटखा के पीक से रंगी थी दीवार, बाल्‍टी-कपड़ा लेकर खुद साफ करने लगे कलेक्टर

  1. Home
  2. Country

पान-गुटखा के पीक से रंगी थी दीवार, बाल्‍टी-कपड़ा लेकर खुद साफ करने लगे कलेक्टर

अकोला (महाराष्ट्र) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दीवारों और कोनों में गंदगी देखकर कलेक्टर से नहीं रहा गया और वह खुद सफाई के काम में जुट गए। बात हो रही है महाराष्ट्र के अकोला जिले के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे की, जिन्होंने मंगलवार को कोला के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वहां


अकोला (महाराष्ट्र) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दीवारों और कोनों में गंदगी देखकर कलेक्टर से नहीं रहा गया और वह खुद सफाई के काम में जुट गए।

बात हो रही है महाराष्ट्र के अकोला जिले के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे की, जिन्होंने मंगलवार को कोला के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वहां की दीवारों को पान और गुटखा की पीक से रंगा पाया।

उन्होंने एक बाल्टी पानी और एक कपड़ा मंगवाया और दीवारों की गंदगी को साफ करने लगे। इससे शर्मिंदा होकर कर्मचारियों ने उनसे कहा कि वे खुद से दीवारों को साफ करेंगे।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर ने आश्वासन मिलने के बाद ही सफाई का काम छोड़ा। उसके बाद डीएम साहब ने उनसे दो दिनों के भीतर गंदगी को साफ करने का आग्रह किया। एक अधिकारी ने बताया कि पांडे ने अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एक कोने में गोबर देखा तो एक झाड़ू लेकर खुद उसे साफ किया। इस तरह कलेक्‍टर साहब ने अपने मातहतों को कोई नसीहत नहीं दी लेकिन अपने आचरण के द्वारा लोगों को प्रेरित किया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पुलिस के लिए पहेली बना हल्द्वानी का पूनम हत्याकांड, सवा लाख मोबाइल नंबरों की हुई जांच

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे