खुलासा | कर्नल शर्मा बनकर उत्तराखंड के जवान से जासूसी करवा रहा था पाक अफसर

  1. Home
  2. Uttarakhand

खुलासा | कर्नल शर्मा बनकर उत्तराखंड के जवान से जासूसी करवा रहा था पाक अफसर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वेस्टर्न कमांड की ओर से मेरठ छावनी से पकड़े गए उत्तराखंड के जवान से प्रारंभिक पूछताछ में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का एक अफसर, जो भारतीय जवान का हैंडलर था, भारतीय सेना का नकली अफसर कर्नल शर्मा बनकर सिगनल रेजिमेंट


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) वेस्टर्न कमांड की ओर से मेरठ छावनी से पकड़े गए उत्तराखंड के जवान से प्रारंभिक पूछताछ में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का एक अफसर, जो भारतीय जवान का हैंडलर था, भारतीय सेना का नकली अफसर कर्नल शर्मा बनकर सिगनल रेजिमेंट के जवान कंचन से जासूसी करवाता था।

इस फर्जी कर्नल शर्मा ने महीनों पहले जवान कंचन को अपने प्रभाव में लिया था। जासूसी कांड में फंसा जवान भी बिना किसी जांच पड़ताल के यह मानकर चल रहा था कि वह भारतीय सेना के एक कर्नल रैंक के अफसर के संपर्क में हैं, उसके लिए हर जानकारी जुटाकर देता रहा। इसी के चलते कई संवेदनशील सैन्य यूनिटों की जानकारियां पाकिस्तान पहुंच गईं।

बताया गया कि फर्जी कर्नल शर्मा सिगनल रेजिमेंट के इस जवान को व्हॉट्सएप पर टास्क भेजता था। इस टास्क में आर्मी कमांडरों की तैनाती, तबादले, उनके नाम व यूनिटों की तैनाती व डिप्लॉयमेंट संबंधी सूचनाओं के साथ-साथ सेना की संवेदनशील और अति महत्वपूर्ण मिसाइल लैस यूनिटों एवं रेजिमेंट की लोकेशन और नफरी तक की जानकारी मांगी जाती थी। आर्मी के टेलीफोन एक्सचेंज में तैनात आरोपी जवान के लिए इन जानकारियों को जुटाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं था। वह संबंधित टास्क को पूरा कर तमाम जानकारियां फर्जी कर्नल शर्मा को व्हॉटसएप पर ही भेज देता था।

इंडियन नेटवर्क को हाईजैक कर पाकिस्तान से आती थी कॉलफर्जी कर्नल शर्मा आरोपी जवान से व्हॉटसएप चैटिंग व कॉल के जरिए संपर्क करता था। व्हॉटसएप कॉलिंग के लिए इंडियन नेटवर्क को हाईजैक किया जाता था और फिर जवान से संपर्क होता था। जांच में खुलासा हुआ कि इंडियन नेटवर्क से आनी वाली कॉल दरअसल पाकिस्तानी नंबर से होती थी और पाकिस्तान से ही की जाती थी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे