हल्द्वानी क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में अनियमितताओं की जांच के लिए समिति गठित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में अनियमितताओं की जांच के लिए समिति गठित

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) गौलापार स्थित अन्तराष्ट्रीय स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स की धीमी गति से निर्माण व अन्य अनियमित्ताओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा 23 अक्टूबर को शासन को जाॅच रिपोर्ट भेजी गयी थी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जाॅच टीम का गठन किया था। मुख्य विकास अधिकारी से प्राप्त जाॅच


हल्द्वानी क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में अनियमितताओं की जांच के लिए समिति गठित

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  गौलापार स्थित अन्तराष्ट्रीय स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स की धीमी गति से निर्माण व अन्य अनियमित्ताओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा 23 अक्टूबर को शासन को जाॅच रिपोर्ट भेजी गयी थी।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जाॅच टीम का गठन किया था। मुख्य विकास अधिकारी से प्राप्त जाॅच आख्या जिलाधिकारी द्वारा शासन को सम्बन्धित स्टेडियम की गुणवत्ता एवं अन्य अनियमित्तओं के सम्बन्ध में प्रेषित की गयी थी। जिलाधिकारी की प्रेषित रिपोर्ट को शासन ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जाॅच समिति का गठन किया है।

हल्द्वानी क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में अनियमितताओं की जांच के लिए समिति गठित

सचिव खेल बृजेश कुमार सन्त ने जाॅच समिति में अजय कुमार अग्रवाल उप निदेशक युवा कल्याण निदेशालय देहरादून, राकेश चन्द्र परियोजना प्रबन्धक उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन एवं निर्माण विकास निगम (खेल ईकाई देहरादून) तथा अख्तर अली जिला क्रीड़ा अधिकारी हल्द्वानी को नामित किया है।

संत ने जारी आदेश में नामित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हल्द्वानी स्थित अन्तराष्ट्रीय स्पोट्र्स काॅम्पलैक्स के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता का पारदर्शी आधार पर अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे