UPCL में हुई सीधी भर्ती में मिली शिकायतें, समिति गठित

  1. Home
  2. Dehradun

UPCL में हुई सीधी भर्ती में मिली शिकायतें, समिति गठित

उपसचिव उत्तराखण्ड शासन संतोष बडोनी ने बताया कि उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. में दिनांक 24 अप्रैल, 2016 को सहायक अभियन्ता प्रशिक्षु (विद्युत/यांत्रिक), सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षु)(जानपद), लेखाधिकारी एवं विधि अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु कराई गयी लिखित परीक्षा के संदर्भ में शिकायतें प्राप्त होने पर एक शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है।


उपसचिव उत्तराखण्ड शासन संतोष बडोनी ने बताया कि उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. में दिनांक 24 अप्रैल, 2016 को सहायक अभियन्ता प्रशिक्षु (विद्युत/यांत्रिक), सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षु)(जानपद), लेखाधिकारी एवं विधि अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु कराई गयी लिखित परीक्षा के संदर्भ में शिकायतें प्राप्त होने पर एक शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जो भी इस परीक्षा के परीक्षार्थी हैं या हितबद्ध(प्रभावित) व्यक्ति हैं, वे अपनी सुस्पष्ट शिकायत/कठिनाई, समिति के विचारार्थ दिनांक 04 अपै्रल, 2017 तक निम्नानुसार पते/ई-मेल पर दर्ज कर सकते है।-

  1.  संतोष बडोनी, उपसचिव, ऊर्जा विभाग, उत्तराखण्ड शासन।

ई-मेलः badoni_santosh@rediffmail.com

  1.  के.बी. चैबे, उपमहाप्रबन्धक, (औ.सं. एवं का.प्र.), उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. बी.सी.बी. गबर सिंह, ऊर्जा भवन, कांवली रोड, देहरादून।

ई-मेलः recruitment@upcl.org

उपसचिव बडोनी ने बताया कि दिनांक 18 अपै्रल, 2017 को अपराह्न 3.00 बजे ऊर्जा भवन में समिति द्वारा शिकायतों के सम्बन्ध में व्यक्तिगत सुनवाई भी की जायेगी।

अतः उक्त तिथि को कोई परीक्षार्थी/हितबद्ध व्यक्ति कांवली रोड स्थित ऊर्जा भवन में उपस्थित होकर इस परीक्षा के सम्बन्ध में अपना पक्ष भी रख सकते हैं। तद्नुसार शिकायत प्राप्त हो जाने पर दिनांक 18 अपै्रल, 2017 को समिति की बैठक पुनः आयोजित की जायेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे