आंधी में गिरे पुल की होगी जांच, राज्य सरकार ने गठित की समिति

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

आंधी में गिरे पुल की होगी जांच, राज्य सरकार ने गठित की समिति

राज्य सरकार ने उत्तरकाशी में निर्माणाधीन नाकुरी-अठाली के निकट भागीरथी नदी पर दो लेन स्टील गार्डर मोटर सेतु के क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभारी सचिव लोक निर्माण विभाग अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन


 

राज्य सरकार ने उत्तरकाशी में निर्माणाधीन नाकुरी-अठाली के निकट भागीरथी नदी पर दो लेन स्टील गार्डर मोटर सेतु के क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभारी सचिव लोक निर्माण विभाग अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति में मुख्य अभियंता लोनिवि टिहरी के.के.श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता उत्तरकाशी ओम प्रकाश तथा अधीक्षण अभियंता टिहरी एस.के.राय सदस्य होंगे।

तीन दिन में पूरी होगी जांच | उन्होंने बताया कि यह जांच समिति उक्त मामले की स्थलीय निरीक्षण/जांच कर पुल के क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिर जाने क कारणों का पता लगाकर घटना के लिए दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए तीन दिन में विस्तृत जांच आख्या प्रमुख अभियंता लो.नि.वि. उत्तराखण्ड के माध्यम से शासन को उपलब्ध करायेंगे।

23 मई को गिरा था पुल | उन्होंने बताया कि उक्त निर्माणाधीन सेतु की कार्यदायी संस्था एन.बी.सी.सी. है। उक्त मोटर सेतु की लागत 918.60 लाख रूपये है, जो कि विशेष आयोजनागत सहायता (पुनर्निर्माण) के अन्तर्गत निर्माणाधीन था। ये घटना 23 मई, 2016 को दोपहर  2.30 बजे तेज आंधी तूफान के कारण घटित हुई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे