न्‍यूड सेल्‍फी के बदले लोन दे रही हैं कंपनियां, नहीं चुकाने पर कर रहीं हैं लीक

  1. Home
  2. Country

न्‍यूड सेल्‍फी के बदले लोन दे रही हैं कंपनियां, नहीं चुकाने पर कर रहीं हैं लीक

चीन (उत्तराखंड पोस्ट) चीन में लोन के लिए बैंकों की अजीबोगरीब और हैरान करने वाली खबर आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर लोन देने वाली कंपनियां और बैंक युवाओं की न्यूड सेल्फी को गिरवी पर रख रही हैं। खबर के अनुसार, इस तरीके को सबसे ज्यादा ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियां ऐसा कर रही


चीन (उत्तराखंड पोस्ट) चीन में लोन के लिए बैंकों की अजीबोगरीब और हैरान करने वाली खबर आई है। ए‍क रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर लोन देने वाली कंपनियां और बैंक युवाओं की न्‍यूड सेल्‍फी को गिरवी पर रख रही हैं। खबर के अनुसार, इस तरीके को सबसे ज्‍यादा ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियां ऐसा कर रही है । लोन की मांग करने वाले युवाओं से वे कहते हैं कि गिरवी रखने के लिए सेल्‍फी भेंजे।

खबरों में बताया गया है कि यदि समय पर लोन नहीं चुकाया जाता है तो ये कंपनियां गिरवी रखी गई सेल्‍फी को उनके परिवार व दोस्‍तों के बीच लीक करने की धमकी देती हैं। वहीं कई कंपनियां दिए गए लोन पर ज्‍यादा ब्‍याज वसूलने लगती है और फिर उससे न्‍यूड सेल्‍फी या वीडियो की मांग की जाती है। चीन में इस तरह के लेनदेन को ‘नेकेड लोन सर्विस’ के नाम से जाना जाता है।

चाइना यूथ डेली की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 में छोटे देनदारों ने 161 युवक-युवतियों की न्‍यूड तस्‍वीरों/वीडियो का 10 जीबी डेटा लीक कर दिया था। इनमें से ज्‍यादातर की उम्र 19 से 23 साल के बीच थी और इन्‍होने 1000 से लेकर 2000 डॉलर तक का लोन ले रखा था। इन लोगों ने अपनी फोटो आईडी के साथ न्‍यूड तस्‍वीरें दी थीं। कई लेनदारों से लोन चुकाने के बदले में सेक्‍स वर्कर का काम करने की खबरें भी हैं।सरकार की कार्रवाई के बाद भी सोशल मीडिया के जरिए यह काम धड़ल्‍ले से चल रहा है।

.Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

 Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे