हिंदू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं : योगी आदित्यनाथ

  1. Home
  2. Country

हिंदू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है। मुख्यमंत्री बनने के बाद डीडी न्यूज़ को दिए अपने पहले टीवी इंटरव्यू में योगी ने किसानों, सरकार की योजनाओं से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और हिंदू एजेंडे पर विस्तार से बात की। बातचीत में किसानों की ऋण माफ़ी, बूचड़खानों


हिंदू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है। मुख्यमंत्री बनने के बाद डीडी न्यूज़ को दिए अपने पहले टीवी इंटरव्यू में योगी ने किसानों, सरकार की योजनाओं से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और हिंदू एजेंडे पर विस्तार से बात की। बातचीत में किसानों की ऋण माफ़ी, बूचड़खानों पर कार्रवाई, रोमियो स्कवॉड, शिक्षा उद्योग, स्वास्थ्य सहित तमाम अहम मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

अपने इंटरव्यू में उन्होंने राज्य के अधिकारियों को भी कड़ा संदेश दिया और कहा कि अगर भूख से किसी की मौत होती है तो उसके लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार होगा और अगर इलाज़ की कमी से बच्चों की मौत होती है तो इसके लिए सीएमओ जिम्मेदार होगा। सभी अधिकारियों को 90 दिन का काम दिया गया है जिसकी रिपोर्ट 100 दिन के बाद खुद सीएम लेंगे।

हिंदू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं : योगी आदित्यनाथ

हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर योगी के बयान को बीएसपी प्रमुख मायावती ने असंवैधानिक बताया और देश की सेकुलर छवि के लिए गहरा धक्का बताया। मायावती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को देश का संविधान पढ़ना चाहिए। संविधान की बुनियाद धर्मनिरपेक्षता है. अगर वो हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे तो सिख, पारसी और मुसलमान कहां जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे