नैनीताल | जिलाधिकारी की पहल से सुधरी सुयालबाडी चिकित्सालय की तस्वीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल | जिलाधिकारी की पहल से सुधरी सुयालबाडी चिकित्सालय की तस्वीर

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल ने संयुक्त चिकित्सालय सुयालबाडी का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं मे कमी के चलते इस चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या नही के बराबर थी। जिलाधिकारी के निरीक्षण के पश्चात चिकित्सालय की व्यवस्थाओं मे सुधार हो रहा हैै। जिसके कारण धीरे-धीरे ओपीडी मे मरीजो की संख्या भी बढ रही है।


नैनीताल | जिलाधिकारी की पहल से सुधरी सुयालबाडी चिकित्सालय की तस्वीर

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल ने संयुक्त चिकित्सालय सुयालबाडी का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं मे कमी के चलते इस चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या नही के बराबर थी। जिलाधिकारी के निरीक्षण के पश्चात चिकित्सालय की व्यवस्थाओं मे सुधार हो रहा हैै। जिसके कारण धीरे-धीरे ओपीडी मे मरीजो की संख्या भी बढ रही है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि चिकित्सालय की पैथोलोजी लैब बन्द पडी है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार की जांचे नही हो पा रही हैै। पर्वतीय इलाके में स्थापित इस चिकित्सालय को जन उपयोगी बनाने के लिए जिलाधिकारी श्री बंसल ने कडे कदम उठाये हैं जिसका नतीजा यह हुआ कि चिकित्सालय मे डेंटल टेबल पहुच गई है, वही पैथोलोजी लैब के लिए आवश्यक उपकरण आदि की व्यवस्था भी हो गई है, एक सप्ताह के भीतर लैब मे तकनीशियन की भी तैनाती सीएमओ स्तर से कर दी गई हैै, 28 फरवरी से लैब एवं डेंटल चिकित्सा प्रारम्भ हो जायेगी।

जिलाधिकारी बंसल की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र कोटाबाग में डा. शालिनी कपूर दंत शल्यक की तैनाती कर दी गई है, पूर्व व्यवस्था के अनुसार डा. कपूर रोस्टर के अनुसार तीन दिन के लिए कोटाबाग आ रही थी तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रूद्रपुर मे सम्बद्व कार्यरत थी। जिलाधिकारी ने उनका सम्बद्वीकरण रूद्रपुर से समाप्त कर पूर्ण सेवायें कोटाबाग मे देने के निर्देश दिये थे जिसके क्रम में निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कुमाऊं संजय कुमार साह ने कोटाबाग चिकित्सालय में पूर्ण सेवायें देेने के आदेश निर्गत कर दिये है।

नैनीताल | जिलाधिकारी की पहल से सुधरी सुयालबाडी चिकित्सालय की तस्वीर

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे