टिहरी का क्लाइमेक्स अभी बाकी है, क्या यहां भी सरेंडर करेगी कांग्रेस ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी का क्लाइमेक्स अभी बाकी है, क्या यहां भी सरेंडर करेगी कांग्रेस ?

हरीश रावत सरकार की सहयोगी पीडीएफ कोटे के दो मंत्री हरीश दुर्गापाल लालकुआं विधानसभा से तो मंत्रीप्रसाद नैथानी देवप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost वहीं पीडीएफ कोटे के एक मंत्री प्रीतम पंवार के खिलाफ कांग्रेस


टिहरी का क्लाइमेक्स अभी बाकी है, क्या यहां भी सरेंडर करेगी कांग्रेस ?

हरीश रावत सरकार की सहयोगी पीडीएफ कोटे के दो मंत्री हरीश दुर्गापाल लालकुआं विधानसभा से तो मंत्रीप्रसाद नैथानी देवप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

वहीं पीडीएफ कोटे के एक मंत्री प्रीतम पंवार के खिलाफ कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी ना उतारकर पंवार का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन पीडीएफ कोटे के एक और मंत्री दिनेश धनै के खिलाफ कांग्रेस ने टिहरी से नामांकन के आखिरी दिन अपना प्रत्याशी उतार कर चौंका दिया है।

कांग्रेस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कांग्रेस ने टिहरी विधानसभा से नरेंद्र रमोला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

टिहरी का क्लाइमेक्स अभी बाकी है, क्या यहां भी सरेंडर करेगी कांग्रेस ?

सरकार को संकट निकालने वाली पीडीएफ कोटे के तीन मंत्रियों को कांग्रेस का साथ और टिहरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक मंत्री दिनेश धनै के खिलाफ कांग्रेस का अपना उम्मीदवार उतारना जाहिर करता है कि इसके पीछे बड़ी वजह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय है।

किशोर और धनै के बीच रार किसी से छिपी नहीं है। हरीश रावत के पीडीएफ के साथ चुनाव लड़ने की बात पर किशोर कई बार ये कहते रहे कि कांग्रेस सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। जिस पर दिनेश धनै और प्रीतम पंवार उखड़ गए और उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया। लेकिन इसके बाद भी टिकट बंटवारे में हरीश रावत की चली और आखिरकार कांग्रेस ने प्रीतम पंवार के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारा जबकि पीडीएफ कोटे दो मंत्री कांग्रेस के सिंबल पर मैदान में हैं। लेकिन टिहरी में धनै के खिलाफ कांग्रेस का अपना उम्मीदवार उतारना संकेत देता है कि ये फैसले किशोर उपाध्याय के कहने पर लिया गया है।

धनोल्टी में कांग्रेस का सरेंडर, प्रीतम पंवार का समर्थन करेगी कांग्रेस

हालांकि इस सब के बीच अंदर की खबर ये भी है कि आखिरी वक्त पर कांग्रेस अपने टिहरी उम्मीदवार को नामांकन वापस लेकर वहां पर भी पीडीएफ कोटे के मंत्री और निर्दलीय उम्मीदवार को पंवार की तरह अपना समर्थन दे सकती है।

बहरहाल नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 30 जनवरी है, ऐसे में जल्द ही ये साफ हो जाएगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे