ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे मामले को लेकर राजभवन पहुंची कांग्रेस, की ये मांग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे मामले को लेकर राजभवन पहुंची कांग्रेस, की ये मांग

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत के मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। सरकार पर इस मामले में राजनीति और झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल से पांडे के परिवार को आर्थिक सहायता और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की


ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे मामले को लेकर राजभवन पहुंची कांग्रेस, की ये मांग

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत के मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। सरकार पर इस मामले में राजनीति और झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल से पांडे के परिवार को आर्थिक सहायता और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के अव्यवहारिक फैसलों की वजह से पूरा देश प्रभावित है। कर्ज में डूबे किसानों ने पहले आत्महत्याएं की और व्यापारी भी उसी दिशा में चल पड़ा है। नौ जनवरी को हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे ने इसी वजह से जहर खा लिया। अब सरकार पीड़ित परिवार को सहायता देने के बजाए इस घटना पर राजनीति कर रही है।

ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे मामले को लेकर राजभवन पहुंची कांग्रेस, की ये मांग

प्रीतम ने कहा कि ट्रांसपोर्टर आत्महत्या मामले ने प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता को भी साबित किया है। पीडित परिवार के हक की बात करने को सरकार राजनीति बता रही है। और खुद सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने के झूठे वादे किए जा रहे हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे