आखिर क्यों अचानक CM से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष और ये नेता ?

  1. Home
  2. Dehradun

आखिर क्यों अचानक CM से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष और ये नेता ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री को बताया कि सरकारी मशीनरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री को बताया कि सरकारी मशीनरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

वहीं अपने ज्ञापन में तीन विभिन्न मामलों का उल्लेख करिया। कांग्रेस का पहला आरोप है कि धारचूला ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार वोटिंग की तारीख बदली जा रही है। पार्टी महिला जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट समेत कई पार्टी नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है। कांग्रेस का दूसरा आरोप है कि रानीखेत की ब्लॉक प्रमुख रचना रावत के पति हीरा रावत के नूतन बार का लाइसेंस भी दबाव बनाने के लिए कैंसिल कर दिया गया। कांग्रेस का तीसरा आरोप है कि हल्द्वानी एमबी कालेज छात्र संघ चुनाव एनएसयूआई प्रत्याशी प्रत्याशी को डरा-धमकाया गया। नामाकंन रदद करने की साजिश भी की गई। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की भी इस प्रकरण में नकारात्मक भूमिका रही।

उन्होंने मुख्यमंत्री से 24 अक्टूबर तक कार्रवाई की मांग की। कहा कि कार्रवाई न होने पर कांग्रेस 25 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल सरकार के खिलाफ धरना देगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे