कौसानी की ठंडी वादियों में सुलगते मुद्दों पर होगा कांग्रेस में मंथन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

कौसानी की ठंडी वादियों में सुलगते मुद्दों पर होगा कांग्रेस में मंथन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बागेश्वर जिले के कौसानी में आज कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश सरकार और संगठन में बढ़ती रार के साथ ही पीडीएफ और चुनावी तैयारियों को लेकर गहन मंथन होगा। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन


कौसानी की ठंडी वादियों में सुलगते मुद्दों पर होगा कांग्रेस में मंथनउत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बागेश्वर जिले के कौसानी में आज कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश सरकार और संगठन में बढ़ती रार के साथ ही पीडीएफ और चुनावी तैयारियों को लेकर गहन मंथन होगा।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन और सरकार के रिश्तों में खटास बढ़ती चली गई। ये रार इतनी बढ़ गई कि खुद संगठन के मुखिया सरकार की कार्यप्रणाली के साथ ही सरकार की सहयोगी पीडीएफ पर जुबानी हमले बोलते रहे। मुख्यमंत्री हरीश रावत की नसीहत के बाद भी ये बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है।

जाहिर है इसका असर कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर पड़ रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं। ऐसे में इन सब पर बैठक में चर्चा होगी ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे मन से चुनावी तैयारियों में जुट सकें।

इस बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दोनों मौजूद रहेंगे। किशोर उपाध्याय ने बैठक पर कहा कि  कांग्रेस संगठन की बैठक इस बार कौसानी में होगी। अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक करके कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया जा रहा है। बैठक में संगठन को चुनावी वर्ष में मजबूत करने के साथ ही सरकार के जनहित के कार्यों के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे