पुलिस लूटकांड मामले में कांग्रेस नेता और 3 पुलिसकर्मियों की जमानत नामंजूर, STF को मिले नए सुराग

  1. Home
  2. Dehradun

पुलिस लूटकांड मामले में कांग्रेस नेता और 3 पुलिसकर्मियों की जमानत नामंजूर, STF को मिले नए सुराग

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस लूटकांड में जेल में बंद कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा और तीनों पुलिसकर्मियों की जमानत अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद नामंजूर कर दी है। आरोपी अब जनपद न्यायाधीश की कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि बीते चार अप्रैल की रात गढ़वाल रेंज के


पुलिस लूटकांड मामले में कांग्रेस नेता और 3 पुलिसकर्मियों की जमानत नामंजूर, STF को मिले नए सुराग

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस लूटकांड में जेल में बंद कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा और तीनों पुलिसकर्मियों की जमानत अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद नामंजूर कर दी है।

आरोपी अब जनपद न्यायाधीश की कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि बीते चार अप्रैल की रात गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला की गाड़ी में सवार होकर पुलिसकर्मियों ने प्रापर्टी डीलर अनुरोध पंवार से आचार संहिता की आड़ में बैग छीन लिया था। जिसमें मोटी रकम बताई जा रही है।

मामला सुर्खियों में आने के बाद एसटीएफ जांच शुरू हुई थी। जिसमें एसटीएफ ने पूछताछ के बाद आरोपी कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा, निलंबित दरोगा दिनेश नेगी, सिपाही हिमांशु उपाध्याय और मनोज अधिकारी को लूट और अपहरण की धारा में जेल भेज दिया था।

पुलिस लूटकांड मामले में कांग्रेस नेता और 3 पुलिसकर्मियों की जमानत नामंजूर, STF को मिले नए सुराग

जानकारी मिली है कि पुलिस लूटकांड की जांच में जुटी एसटीएफ को नए अहम सुराग मिले हैं, जिन पर काम चल रहा है। एसटीएफ ने पुलिस अधिकारियों से बात में इस तरह के संकेत दिए हैं। कहा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन कामयाबी की उम्मीदें काफी हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में एसटीएफ कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtub.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे