BJP नेता के बाद अब कांग्रेस नेता ने खुद को गोली से उड़ाया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

BJP नेता के बाद अब कांग्रेस नेता ने खुद को गोली से उड़ाया

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में एक बीजेपी नेता ने बेरोजगारी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी इसके बाद एक एक कांग्रेस नेता के खुदकुशी करने की खबर सामने आयी है। यूथ कांग्रेस नेता कपिल रावत (32) किशनपुर कानियां गांव निवासी था। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी रोड पर फाइकस गार्डन के पास युवक कांग्रेस


रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में एक बीजेपी नेता ने बेरोजगारी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी इसके बाद एक एक कांग्रेस नेता के खुदकुशी करने की खबर सामने आयी है। यूथ कांग्रेस नेता कपिल रावत (32) किशनपुर कानियां गांव निवासी था।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी रोड पर फाइकस गार्डन के पास युवक कांग्रेस नेता का शव अपनी ही कार में पड़ा मिला। उसके हाथ में 12 बोर का तमंचा फंसा था और गोली कनपटी पर मारी गयी थी। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजनों और दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि युवक कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। खुदकुशी से कुछ देर पहले ही उसने कुछ दोस्तों और रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी को जान देने की बात कही थी। परिजनों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

बताया गया कि नेता ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी का करीबी था। दोस्तों और प्रमुख ने बताया कि कुछ देर पहले ही उसने फोन कर बताया था कि वह बहुत परेशान है और जीना नहीं चाहता। सभी ने उसे कुछ भी गलत नहीं करने की सलाह दी थी, लेकिन उसने खुदकुशी कर ली। बताया गया कि उसका परिजनों से किसी बात पर उसका विवाद हो गया था। इसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उत्तराखंड में बीजेपी नेता ने फांसी लगाकर दी जान, बेरोजगारी से था परेशान

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे