और ना हों बागी इसलिए कांग्रेस ने उठाया ये कदम

  1. Home
  2. Uttarakhand

और ना हों बागी इसलिए कांग्रेस ने उठाया ये कदम

उत्तराखंड में सियासी तूफान के बीच 28 मार्च तक सदन में अपना बहुमत साबित करने से पहले कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कुनबे को एकजुट रखने की है। ख़बरों के अऩुसार कांग्रेस ने सरकार का साथ देने वाले विधायकों को रामनगर और मर्चूला भेज दिया है। दरअसल हरीश रावत को डर है कि


उत्तराखंड में सियासी तूफान के बीच 28 मार्च तक सदन में अपना बहुमत साबित करने से पहले कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कुनबे को एकजुट रखने की है। ख़बरों के अऩुसार कांग्रेस ने सरकार का साथ देने वाले विधायकों को रामनगर और मर्चूला भेज दिया है। दरअसल हरीश रावत को डर है कि कहीं कुछ और कांग्रेस विधायक बागियों और भाजपा के साथ ना चले जाएं इसलिए सरकार 28 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करने पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। गौरतलब है कि रावत ने कहा था कि भाजपा उनके विधायकों को 5-5- करोड़ रूपए का ऑफर देकर अपने साथ मिलाने की कोशिश में लगी हुई है। (पढ़ें-BJP ने विधायकों को दिया 5-5 करोड़ का ऑफर: CM रावत)

विधानसभा सचिव ने लिखी चिट्ठी

वहीं इस बीच जबकि विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर 28 मार्च को सुबह 11 बजे सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है। (पढ़ें-लोकतंत्र की हत्या की होली ना खेलें PM मोदी : CM रावत)

बीजेपी का डर

वहीं सरकार बनाने और चुनाव दोनों के लिए तैयार रहने का दावा करने वाली बीजेपी और बागी विधायकों ने राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल से अनुरोध किया है कि वे सरकार को 25 मार्च से पहले सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहें। बीजेपी को भी डर है कि कहीं इस बीच उसके कुछ विधायक पार्टी से बगावत करके हरीश रावत को समर्थन ना दें दें।

हरक के दफ्तर में लगा ताला

रविवार को हरक सिंह रावत के विधानसभा स्थित दफ्तर में कुछ फाइलों को फाड़े जाने की खडबर के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत और संसदीय कार्यमंत्री इंदिरा हृदयेश ने विधानसभा पहुंचकर राज्य मंत्रिमंडल से निष्कासित किए गए कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के दफ्तर में ताला लगवा दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बागी हरक सिंह रावत के निष्कासित करने का फैसला लिया गया था। (पढ़ें-…तो बच जाएगी उत्तराखंड की रावत सरकार)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे