धनोल्टी में कांग्रेस का सरेंडर, प्रीतम पंवार का समर्थन करेगी कांग्रेस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

धनोल्टी में कांग्रेस का सरेंडर, प्रीतम पंवार का समर्थन करेगी कांग्रेस

उत्तराखंड में नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए धनोल्टी विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारने करने का फैसला लिया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost कांग्रेस ने धनोल्टी सीट पर सरकार की सहयोगी और पीडीएफ कोटे से कैबिनेट मंत्री प्रीतम


उत्तराखंड में नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए धनोल्टी विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारने करने का फैसला लिया है।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

कांग्रेस ने धनोल्टी सीट पर सरकार की सहयोगी और पीडीएफ कोटे से कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि प्रीतम पंवार धनौल्टी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे हैं।

धनोल्टी में कांग्रेस का सरेंडर, प्रीतम पंवार का समर्थन करेगी कांग्रेस

इसकी संभावना पहले से भी इसलिए थी क्योंकि हरीश रावत चाहते थे पीडीएफ कोटे के मंत्री कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ें लेकिन प्रीतम पंवार ने कांग्रेस के इस ऑफर को ठुकरा कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और निर्दलीय के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद अब कांग्रेस ने पंवार का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पीडीएफ कोटे के दो मंत्री हरीश दुर्गापाल लालकुआं विधानसभा से तो मंत्रीप्रसाद नैथानी देवप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं।

हालांकि ये अलग बात है कि कांग्रेस के मनमोहन मल्ल ने धनोल्टी विधानसभा से इसके बाद भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे