राहुल का मोदी पर हमला,कहा- उत्तराखंड का हक छीनकर, माल्या को पैसा दिया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

राहुल का मोदी पर हमला,कहा- उत्तराखंड का हक छीनकर, माल्या को पैसा दिया

चुनावी मौसम में उत्तराखंड के अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस उपाध्य़क्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आपने उत्तराखंड को उसका हक नहीं दिया, लेकिन विजय माल्या को 12 सौ


चुनावी मौसम में उत्तराखंड के अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस उपाध्य़क्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आपने उत्तराखंड को उसका हक नहीं दिया, लेकिन विजय माल्या को 12 सौ करोड़ रुपए की टॉफी दे दी। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड के हक का सात हजार करोड़ रुपए छीनकर विजय माल्या को दे दिया।

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में बशीर बद्र का एक शेर पढ़कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में।

राहुल ने आगे कहा कि नोटबंदी कालाधन के खिलाफ फैसला नहीं था, भ्रष्टाचार के खिलाफ फैसला नहीं था, ये एक तरह की आर्थिक डकैती थी। राहुल ने कहा कि नोटबंदी के चलते सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, हम उन की मौत पर लोकसभा में मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि देना चाहते थे लेकिन हमें ऐसा नहीं करने दिया गया।

राहुल ने मोदी सरकार को हिंदुस्तान को दो भागों में बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कालाधन हिंदुस्तान के 99 प्रतिशत लोगों के पास नहीं है, किसान की जेब में नहीं है, मजदूर के पास नहीं है। कालाधन चुने हुए 50 लोगों के पास है। राहुल ने फिर दोहराया कि सारा कालाधन कैश में नहीं है और सारा कैश कालाधन नहीं है। राहुल ने कहा कि मोदी ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन 60 साल में आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।

राहुल ने कहा कि नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक नहीं थी, ये देश की आम जनता पर फायर बांम्बिंग थी। राहुल ने कहा कि मोदी जी को चुने हुए 50 लोगों ने प्रधानमंत्री बनाया है, मोदी जी नोटबंदी के जरिए आपकी जेब से पैसा खींचकर इन लोगों को करोड़ों रुपए का लोन देना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी का लक्ष्य है कि 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों का पैसा खींचों और एक प्रतिशत लोगों को इस पैसे से सींचों।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे