उत्तराखंड | उपभोक्ता का मिला 20 करोड़ का बिजली बिल, उड़ गए होश

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | उपभोक्ता का मिला 20 करोड़ का बिजली बिल, उड़ गए होश

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक कैफे संचालक का 20 करोड़ रुपये का बिजली का बिल आया है, चौंक गई न ! बिजली का बिल देखकर कैफे संचालक के भी होश उड़ गए थे। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के गीता नगर आइडीपीएल निवासी राकेश कुमार तपोवन में एक छोटी सी दुकान पर फोटो


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक कैफे संचालक का 20 करोड़ रुपये का बिजली का बिल आया है, चौंक गई न ! बिजली का बिल देखकर कैफे संचालक के भी होश उड़ गए थे।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के गीता नगर आइडीपीएल निवासी राकेश कुमार तपोवन में एक छोटी सी दुकान पर फोटो स्टेट और साइबर कैफे का संचालन करते हैं। इस दुकान पर लगा बिजली का कनेक्शन उनके भाई देव प्रकाश के नाम पर है।

शुक्रवार की सुबह राकेश कुमार के मोबाइल पर ऊर्जा निगम की ओर से एक मैसेज आया, जिसमें उनकी दुकान का एक माह का बिजली का बिल 19 करोड़ 84 लाख 59 हजार 959 रुपये बताया गया। राकेश कुमार ने कंप्यूटर खोलकर जब ऑनलाइन बिल देखा तो वास्तव में उनके नाम पर करीब 19.84 करोड़ रुपये का बिल जारी हुआ था। बिजली के बिल की इतनी भारी-भरकम राशि देखकर राकेश के होश उड़ गए।

उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से इसी दुकान का बिजली का बिल एक हजार से पंद्रह सौ रुपये चुकाते आ रहा हैं। राकेश ने दुकान पहुंचने के बाद मीटर की रीडिंग चेक की तो बिल में दर्ज रीडिंग भी सही थी।

उन्होंने ऊर्जा निगम के मुनिकीरेती स्थित उपखंड कार्यालय में जब इस बिल के संबंध में पता किया तो अधिकारियों ने उन्हें प्रिटिंग में गड़बड़ी की बात बताई। कुछ देर बाद फिर से राकेश कुमार के मोबाइल पर 1690 रुपये का बिजली के बिल का मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि विद्युत बिल मशीन के सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव हुआ है, जिस वजह से बिजली के बिलों में इस तरह की त्रुटियां आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के बिलों को दुरुस्त किया जा रहा है।

त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, दो विधायकों की खुलेगी किस्मत, मिलेगी मंत्री की कुर्सी !

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

पेट्रोल पंप खोलकर लाखों कमाने का सुनहरा मौका ! पूरी जानकारी यहां

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे