उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले, आखिर इस जिले में भी घुस ही गया कोरोना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले, आखिर इस जिले में भी घुस ही गया कोरोना

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की रफ्तार उत्तराखंड में बढ़ती जा रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए थे और कोरोना ने भी प्रदेश में शतक पूरा कर लिया था। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 11 नए केस सामने आ चुके हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की


उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले, आखिर इस जिले में भी घुस ही गया कोरोना

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की रफ्तार उत्तराखंड में बढ़ती जा रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए थे और कोरोना ने भी प्रदेश में शतक पूरा कर लिया था।

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 11 नए केस सामने आ चुके हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 तक पहुंच गई है।

आज अल्मोड़ा, टिहरी औऱ हरिद्वार में एक-एक, नैनीताल और उत्तरकाशी में दो-दो, ऊधमसिंह नगर में चार संक्रमित मरीज सामने आए हैं। टिहरी जिले में संक्रमण का यह पहला मामला है।
आज सामने आए मामलों में उत्तरकाशी जनपद में दिल्ली से लौटे युवक और हरिद्वार जनपद के रुड़की में मुंबई से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मंगलवार को कहां कितने केस मिले- प्रदेश में मगंलवार को मिले मरीजों में सात कोरोना संक्रमित केस नैनीताल में, दो पौड़ी में, दो बागेश्वर और तीन ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। आज सामने आए सभी संक्रमित प्रवासी हैं।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले नैनीताल औऱ ऊधम सिंह नगर में सामने आ रहे हैं। इनमें भी बाहर से उत्तराखंड में आ रहे प्रवासियों की संख्या ज्यादा है। वहीं अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना की दस्तक देना बड़ी चिंता की बात है।
हालांकि, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार भी काफी अच्छी है और अभी तक सामने आए कोरोना के 111 मामलों में से 52 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे