उत्तराखंड | कोरोना पाॅजिटिव ने बस में तय किया इतना लंबा सफर, मचा हडकंप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तराखंड | कोरोना पाॅजिटिव ने बस में तय किया इतना लंबा सफर, मचा हडकंप

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के अब तक 98 मामले सामने आ चुके है। इस बीच एक सनसनी मचा देने वाले खबर सामने आयी है। उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। खबर है कि युवक ने ऋषिकेश एम्स में सैंपल दिया था इसके बाद युवक को घर


उत्तराखंड | कोरोना पाॅजिटिव ने बस में तय किया इतना लंबा सफर, मचा हडकंप

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के अब तक 98 मामले सामने आ चुके है। इस बीच एक सनसनी मचा देने वाले खबर सामने आयी है। उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

खबर है कि युवक ने ऋषिकेश एम्स में सैंपल  दिया था इसके बाद युवक को घर भेज दिया गया था। इस खबर के बाद से प्रशासन और युवक दोनों सवालों के घेरे में है। युवक ने प्रशासन को एम्स में सैंपल लिए जाने और ट्रैवल हिस्ट्र की भी जानकारी नहीं दी।

बताया गया कि सैंपल देने के दौरान ही युवक में कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। लेकिन युवक के अस्पताल में भर्ती करने के बजाय उसे घर भेज दिया गया। परेशान करने वाली बात यह है कि इसके बाद युवक ऋषिकेश से बस में सवार होकर बड़कोट पहुंचा। वहां उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया। क्वारंटीन सेंटर में उसके साथ रहे लोगों को भी खतरा हो गया है।

देहरादून में लॉकडाउन में आज से बड़ी राहत, पार्लर, सैलून सब खुलेंगे, बसें भी चलेंगी

इसके अलावा उन 6 युवकों को भी आइसोलेट किया गया, जो युवक के साथ आए थे। उनको कुथनौर में क्वांटीन किया गया था। इस दौरान उनके संपर्क में आए लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है। अब पुलिस लोगों का पता लगाने में जुट गई है। बस के चालक और परिचालक और उनके परिवारों पर भी खतरा मंडरा रहा है।

ऊधम सिंह नगर के बाद नैनीताल में कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 7 नए मामले

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे