चारा घोटालाः लालू प्रसाद यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

  1. Home
  2. Country

चारा घोटालाः लालू प्रसाद यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

रांची [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 16 दोषियों को आज सजा सुनाई जाने वाली थी लेकिन अब सजा का ऐलान कल होगा। वकील ने कोर्ट रूम के बाहर कहा कि लालू को कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 7 साल की


चारा घोटालाः लालू प्रसाद यादव को कल सुनाई जाएगी सजा

रांची [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 16 दोषियों को आज सजा सुनाई जाने वाली थी लेकिन अब सजा का ऐलान कल होगा।

वकील ने कोर्ट रूम के बाहर कहा कि लालू को कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 7 साल की सजा हो सकती है। अगर उन्हें तीन साल से कम सजा होती है तो जमानत जल्द ही मिल जाएगी। इस बीच, तेजस्वी यादव, मनोज झा और रघुवंश यादव को कोर्ट की अवमानना के आरोप में नोटिस भेजा गया है।

क्या है मामला ? | सीबीआई ने इस मामले में देवघर कोषागार से फर्जी बिल बना कर राशि की निकासी करने का आरोप सभी पर लगाया था। आपूर्तिकर्ताओं पर सामान की बिना आपूर्ति किए बिल देने और विभाग के अधिकारियों पर बिना जांच किए उसे पास करने का आरोप है। लालू प्रसाद पर गड़बड़ी की जानकारी होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाने का आरोप है। डॉ जगन्नाथ मिश्र पर पशुपालन विभाग के उन अधिकारियों को सेवा विस्तार की सिफारिश करने का आरोप था, जो इस घोटाले में शामिल थे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे