Asia Cup | एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

  1. Home
  2. Sports

Asia Cup | एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

दुबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत और पाकिस्तान की टीम आज एक बार फिर एशिया कप-2018 में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। यह मुकाबला भारत के लिए खास रहने वाला है क्योंकि इसे जीतकर वह फाइनल में अपना स्थान पक्का कर सकता है। इससे पहले


दुबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत और पाकिस्तान की टीम आज एक बार फिर एशिया कप-2018 में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। यह मुकाबला भारत के लिए खास रहने वाला है क्योंकि इसे जीतकर वह फाइनल में अपना स्थान पक्का  कर सकता है।

इससे पहले बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद भारत ने अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए शुक्रवार को बांग्लादेश को मात दी। भारतीय टीम हालांकि जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखकर पाकिस्तान के लिए कुछ भी आसान नहीं रहने वाला है।

संभवत टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिश सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे