वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में नहीं खेलेंगे कोहली-बुमराह, जानिए वजह

  1. Home
  2. Country

वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में नहीं खेलेंगे कोहली-बुमराह, जानिए वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाली वनडे सीरीज के लिये आराम दिया जायेगा। .भारतीय क्रिकेट टीम तीन अगस्त से वेस्टइंडीज दौरा शुरू करेगी। भारत को इस दौरान आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच


वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में नहीं खेलेंगे कोहली-बुमराह, जानिए वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाली वनडे सीरीज के लिये आराम दिया जायेगा।

.भारतीय क्रिकेट टीम तीन अगस्त से वेस्टइंडीज दौरा शुरू करेगी। भारत को इस दौरान आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं।बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विराट और जसप्रीत को निश्चित रूप से तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। विराट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरू होने के बाद से ही खेल रहा है और बुमराह का कार्यभार प्रबंधन भी आला दर्जे का है। वे टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।’

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, ‘विराट और बुमराह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे।’ वर्ल्ड कप के मुश्किल अभियान के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी इस सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो मुख्य खिलाड़ी 14 जुलाई तक खेलेंगे जिससे मुख्य बल्लेबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों को आराम देना जरूरी होगा।वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में नहीं खेलेंगे कोहली-बुमराह, जानिए वजह

बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्ट इंडीज के साथ मिलकर ऐसा कार्यक्रम बनाया है कि टेस्ट मैच अब टी20 और वनडे के बाद ही खेले जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘पहला टेस्ट 22 अगस्त से एंटिगा में शुरू होगा और विश्व कप टीम में मुख्य खिलाड़ियों के लिए आराम करने का काफी समय होगा।’

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे