महिला क्रिकेटर मानसी ने अपने कोच को उपहार में दी कार

  1. Home
  2. Sports

महिला क्रिकेटर मानसी ने अपने कोच को उपहार में दी कार

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] महिला क्रिकेटर मानसी जोशी ने अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव रखते हुए उपहार स्वरूप कार भेंट की है। महिला विश्वकप की उपविजेता भारतीय टीम की सदस्य मानसी जोशी पिछले चार साल से क्रिकेट कोच वीरेंद्र सिंह रावत से प्रशिक्षण ले रही है। हरियाणा की ओर से घरेलू


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] महिला क्रिकेटर  मानसी जोशी ने अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव रखते हुए उपहार स्वरूप कार भेंट की है।

महिला विश्वकप की उपविजेता भारतीय टीम की सदस्य मानसी जोशी पिछले चार साल से क्रिकेट कोच वीरेंद्र सिंह रावत से प्रशिक्षण ले रही है। हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाली मानसी जोशी ने पिछले एक साल में उनके सानिध्य में अपनी गेंदबाजी को धारदार बनाया। उनके सिखाए गुर और कठिन परिश्रम से मानसी ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। सालभर के अंदर ही उन्होंने भारतीय महिला टीम में अपना स्थान पक्का करते हुए विश्वकप के लिए चुनी गई टीम तेज गेंदबाज के रूप में जगह बनाई।

इस सफलता का श्रेय देते हुए मानसी ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं वो रौतेला सर की बदौलत हूं। सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में उन्हीं के प्रयासों से प्रैक्टिस शुरू कर सकी। अपने गुरु को सम्मानित करने के लिए उन्होंने शुक्रवार को उन्हें स्विफ्ट डिजायर कार भेंट की। अपनी शिष्य से उपहार पाकर वीरेंद्र रौतेला गदगद हो गए।

मानसी ने बताया कि उसने पहले ही अपने कोच को सम्मानित करने के लिए सोच रखा था। उनका इरादा कोच को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने का था। इसके लिए उन्होंने कार बुक कराई। हालांकि बुकिंग नंबर पहले आने के बाद उसने पहले ही गुरु वंदन करते हुए कार भेंट कर दी। मानसी ने कहा कि शिक्षक दिवस और 20 सितंबर को वीएस रौतेला सर के जन्मदिन पर उनके लिए मेरी ओर से छोटा सा उपहार है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे