CRPF बटालियन ने भगवान गणपति को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, होगी जांच

  1. Home
  2. Country

CRPF बटालियन ने भगवान गणपति को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, होगी जांच

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) CRPF की 73वीं बटालियन के कश्मीर स्थित मुख्यालय में भगवान गणेश की प्रतिमा को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है जिसके बाद मामले में जांच का आदेश दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक पिछले गुरुवार को CRPF कर्मी गणपति बप्पा को गार्ड ऑफ


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) CRPF की 73वीं बटालियन के कश्मीर स्थित मुख्यालय में भगवान गणेश की प्रतिमा को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है जिसके बाद मामले में जांच का आदेश दिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक पिछले गुरुवार को CRPF कर्मी गणपति बप्पा को गार्ड ऑफ ऑनर देते दिखे थे, जिसका विडियो वायरल हो गया है। वीडियो में 7 जवान कतार में लगे हैं और ‘गणपति बप्पा मोरया’ का उद्घोष कर रहे हैं। इसे लेकर यह सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर वर्दीधारी जवान भगवान की किसी प्रतिमा को सल्यूट कैसे कर सकते हैं।

बता दें कि की CRPF को सेक्युलर फोर्स माना जाता है, जो सभी धर्मों के पर्वों और त्योहारों को मनाती है, लेकिन किसी भी भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता। (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे