विकास कार्यों में सरकार का बड़ा सहयोगी बना हंस फाउंडेशन

  1. Home
  2. Dehradun

विकास कार्यों में सरकार का बड़ा सहयोगी बना हंस फाउंडेशन

हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में बड़े स्तर पर विकास कार्यों में सरकार को सहयोग कर रहा है। बिजली, पानी , शौचालय से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा पर फाउंडेशन करोड़ों रूपए खर्च कर काम कर रहा है। इसी को लेकर मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य में किये जा रहे


हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में बड़े स्तर पर विकास कार्यों में सरकार को सहयोग कर रहा है। बिजली, पानी , शौचालय से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा पर फाउंडेशन करोड़ों रूपए खर्च कर काम कर रहा है।

इसी को लेकर मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य में किये जा रहे कार्यो के स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।

बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में दोनों मंडलों के लिए एक-एक यूनिट मेमोग्राफी परीक्षण के रखी जाए। कैंसर हास्पिटल हल्द्वानी के लिए अगले सोमवार तक एमओयू पर हस्ताक्षर कर लें। बाल आरोग्य कार्यक्रम एक हफ्ते में शुरू हो जाए। 200 गांवों में पेयजल और 20,000 परिवारों में शौचालय बनाने के कार्य में विभाग सहयोग करे। स्कूलों में एलपीजी गैस, 520 मॉडल स्कूलों में स्मार्ट क्लास, 285 स्कूलों में प्रयोगशाला, 190 स्कूलों में पुस्ताकालय, 150 स्कूलों में शौचालय बनाने का कार्य जल्द शुरू किये जाए।

बैठक में बताया गया कि संस्था द्वारा 4.20 करोड़ रूपये की 6 मेडिकल मोबाइल यूनिट दी गयी है। सात और मोबाइल यूनिट राज्य को उपलब्ध कराने के लिए आर्डर दे दिये गये हैं। कैंसर हास्पिटल हल्द्वानी के लिए 14.1 करोड़ रूपये से उपकरण, दवा और डाक्टरों का इंतजाम किया गया है। बाल आरोग्य कार्यक्रम के तहत 6 करोड़ रूपये से बच्चों की विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जायेगा। इसके लिए देहरादून के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों का चयन किया गया है। जलधारा कार्यक्रम के तहत 200 गावों में पेयजल पंहुचाया जायेगा।

स्वच्छता के लिए 20,000 घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें लगभग 30.50 करोड़ रूपये व्यय होंगे। हरिद्वार जनपद में 10 आरओ प्लांट लगाये गये हैं। इसके अलावा उत्तकाशी, टिहरी और हरिद्वार में कामन फेसिलिटी सेंटर आजीविका के लिए स्थापित किये गये हैं। गांवो के विद्युतीकरण में 953 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। एकीकृत ग्राम विकास योजना में राजगढ़ी, पिंडर घाटी और नीति मलारी में क्लस्टर बनाये गये है।

बैठक मे अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, सचिव समाज कल्याण भूपिंदर कौर औलख, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, महानिदेशक शिक्षा रंजना, निदेशक शिक्षा आर.के.कुंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे